
डेस्क। बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी (Comedy Franchise) ‘हेरा फेरी’ (‘Hera Pheri’) के तीसरे पार्ट की शूटिंग (Shooting) बहुत जल्द शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी खुद परेश रावल (Paresh Rawal) ने दी है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि किस महीने से शूटिंग शूरू होगी। इसके साथ ही अभिनेता ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर हुए विवादों पर भी बात की। परेश रावल ने हेरा फेरी 3 की शूटिंग पर कहा, “इस पर काम चल रहा है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।”
आगे अभिनेता से सवाल पूछा गया कि क्या हेरा फेरी 3 को लेकर हुए विवाद ने निर्देशक प्रियदर्शन के साथ उनके रिश्ते को प्रभावित किया है? इसके जवाब में उन्होंने बताया, “बहुत कुछ हुआ है, लेकिन इससे प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता है। वास्तव में, जो हुआ है वह यह है कि इसने हमारे समीकरण को और मजबूत कर दिया है। इन सबके माध्यम से, अब हम एक-दूसरे को और बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।’
परेश रावल ने आगे कहा, “एक फिल्म सबकी वजह से बनती है। मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अकेले चल पाएगा। आपको श्याम और राजू की भी जरूरत पड़ेगी। मैं लालची एक्टर नहीं हूं। मैं बेवकूफ भी नहीं हूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो उसमें श्याम और राजू का होना ज़रूरी है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved