
चंडीगढ़ । सांसद मनीष तिवारी (MP Manish Tiwari) ने कहा कि चंडीगढ़ के बाढ़ पीड़ितों को (To the Flood Victims of Chandigadh) शासन-प्रशासन तत्काल सहायता प्रदान करे (Government and Administration should provide Immediate Help) ।
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को एक पत्र लिखकर चंडीगढ़ के गाँव डड्डूमाजरा और धनास में हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की गिरदावरी (फसल नुकसान का आकलन) कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने पटियाला की राव में हर साल आने वाली बाढ़ का एक स्थायी समाधान भी सुझाया है।
अपने पत्र में, तिवारी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में डड्डूमाजरा और धनास का दौरा किया, जो पटियाला की राव में आई बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। उन्होंने कहा कि बाढ़ के प्रदूषित पानी और मिट्टी से गाँव की जमीनें खराब हो गई हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि पटियाला की राव को एक व्यवस्थित जलमार्ग में बदला जा सकता है। इसके लिए, नयागाँव से डड्डूमाजरा पुल तक जल निकासी को ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नदी के रास्ते से खरपतवार, झाड़ियां और अन्य कचरा हटाकर उसके मार्ग को चौड़ा किया जा सकता है। साथ ही, नदी की गाद हटाकर इसकी जल-वहन क्षमता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नदी के किनारों को पक्का करके और मजबूत बनाकर इसे और बेहतर बनाया जा सकता है।
तिवारी ने यह भी कहा कि धनास को पंजाब के तोगा गाँव से जोड़ने वाले पुल को ऊँचा किया जाना चाहिए, ताकि किसान अपनी जमीन तक पहुंच सकें। उन्होंने इस परियोजना के लिए PERT चार्ट बनाने और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इस परियोजना को प्राथमिकता देता है, तो वे अपनी सांसद निधि से भी योगदान देने को तैयार हैं। उन्होंने प्रशासक से इस परियोजना को तुरंत शुरू करने के निर्देश देने का आग्रह किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved