img-fluid

अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, ट्रंप के आदेश पर अमेरिकन मिलिट्री ने ड्रग शिप पर किया हमला, 3 की मौत

September 16, 2025

 

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने बताया कि अमेरिकी सेना (American military) ने वेनजुएला (Venezuela) के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग कार्टेल से जुड़ी शिप (ship) पर बड़ा हमला किया है. ये अमेरिका की ओर बढ़ रही थी, इसके जरिए ड्रग्स लाया जा रहा था. ट्रंप ने कहा कि इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, ये हमला उन्हीं के आदेश पर किया गया था. इस महीने अमेरिका की ओर से वेनेजुएला पर किया गया ये दूसरा बड़ा हमला है.

ट्रंप ने कहा कि ये हमला उस हिंसक ड्रग तस्करी नेटवर्क और नार्को-टेररिस्ट के खिलाफ था, जो अमेरिका के दक्षिणी कमान क्षेत्र में एक्टिव हैं. उन्होंने साफ किया कि ये कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में वेनजुएला से अमेरिका की ओर ड्रग्स लाने वाले कार्टेल को निशाना बनाकर की गई थी.


ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक लगभग 28 सेकंड की वीडियो भी शेयर की, जिसमें एक जहाज में विस्फोट और आग लगते हुए दिखाया गया है. हालांकि उन्होंने यह साबित नहीं किया कि जहाज पर ड्रग्स लाया जा रहा था. हालांकि वेनेजुएला की ओर से इस हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर आप ऐसे ड्रग्स ले जा रहे हैं, जो अमेरिकियों की जान ले सकते हैं, तो हम आपको ढूंढ रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि दशकों से ड्रग्स तस्करी अमेरिकी समाज पर विनाशकारी असर डाल रही है और लाखों अमेरिकी नागरिकों की जान ले चुकी है. उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार अब इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी और इससे जुड़े नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जाएगा.

‘ड्रग कार्टेल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’
ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि मेरे आदेश पर अमेरिकी सेना ने SOUTHCOM क्षेत्र में दोबारा एक काइनेटिक स्ट्राइक की, जिसमें अत्यंत हिंसक ड्रग कार्टल और नर्कोटेररिस्ट्स को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने आगे कहा कि ये हिंसक ड्रग कार्टेल अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और महत्वपूर्ण हितों के लिए खतरा हैं.

पहले भी हुआ था अटैक
इससे पहले 3 सितंबर को अमेरिका ने वेनजुएला से ड्रग्स ले जा रहे एक और जहाज पर हमला किया था, जिसमें सवार सभी 11 लोग मारे गए थे. ये कार्रवाई ड्रग्स तस्करी को रोकने के लिए अमेरिका की लगातार बढ़ती कार्रवाई का हिस्सा मानी जा रही है.

अमेरिका और वेनेजुएला में बढ़ा तनाव
बता दें कि अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. वेनेजुएला के पास कैरेबियाई क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं. शनिवार को 5 अमेरिकी F-35 लड़ाकू विमानों को प्यूर्टो रिको में उतरते देखा गया. ऐसा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस आदेश के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ अभियान के लिए 10 स्टील्थ फाइटर जेट्स को क्षेत्र में तैनात करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा 7 अमेरिकी युद्धपोत और एक परमाणु पनडुब्बी भी क्षेत्र में मौजूद हैं.

Share:

  • Asia cup 2025 : आज बांग्लादेश से भिड़ेगा अफगानिस्तान

    Tue Sep 16 , 2025
    दुबई। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आज 9वां लीग मैच (9th League Match) अबू धाबी में खेला जाना है, जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच है। दोनों ग्रुप बी का हिस्सा हैं। इस मैच के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करता है। एक टीम की जीत दो टीमों को सुपर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved