img-fluid

भारत-अमेरिका बातचीत की राह पर, लेकिन ट्रंप के साथी उगल रहे जहर, जानिए अब क्या कहा ?

September 16, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका और भारत (America and India) के बीच व्यापार वार्ता (Business talk) का नया दौर शुरू होता नजर आ रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) का भारत के प्रति जहर उगलना जारी है। अब उन्होंने कहा है कि अनुचित व्यापार कर हमसे पैसा कमाया जाता है। इससे पहले भी वह रूसी तेल की खरीदी को लेकर भारत को मुनाफाखोर बता चुके हैं।

सीएनबीसी इंटरनेशनल से बातचीत में नवारो ने कहा, ‘आक्रमण के तुरंत बाद भारतीय रिफाइनर, रूसी रिफाइनरों के साथ मिल गए थे। वो अनुचित व्यापार कर हमसे पैसा बनाते हैं और कई कामगार ठगे जाते हैं। वो इस पैसे का इस्तेमाल कर रूसी तेल खरीदते हैं और रूसी उस धन का इस्तेमाल हथियार खरीदने के लिए करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत बातचीत की टेबल पर आ रहा है। व्यापार मोर्चे पर बात करें, तो उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं।’


भारत आ रहे हैं अधिकारी
अमेरिका के मुख्य व्यापार वार्ताकार ब्रेंडन लिंच भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता (BTA) पर बातचीत के लिए भारत आने वाले हैं। लिंच मंगलवार को व्यापार वार्ता के संबंध में एक-दिवसीय बातचीत करेंगे। उनके सोमवार रात तक भारत पहुंचने की संभावना है। वह अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (दक्षिण एवं पश्चिम एशिया) हैं।

प्रस्तावित व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अबतक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। वार्ता का छठा दौर 25-29 अगस्त के बीच होना था लेकिन अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया था। बीटीए पर भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने पहले भी संकेत दिए हैं कि हमारे बीच बातचीत जारी है। अमेरिका के मुख्य वार्ताकार भारत आ रहे हैं और वह मंगलवार को संभावित परिदृश्य के बारे में चर्चा करेंगे।’

Share:

  • Uttarakhand: Cloudburst wreaks havoc in Dehradun's famous tourist spot Sahastradhara, many people missing

    Tue Sep 16 , 2025
    Dehradun. Heavy rains led to a cloudburst at night in the famous Sahastradhara of Dehradun, the capital of Uttarakhand. The rescue and relief operation of the district administration is underway. Some shops were washed away in this incident. The district administration had shifted the people living nearby to safer places at night itself. Two people […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved