मुंबई। रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का पिछला एक हफ्ता फुल ऑफ एक्शन रहा। जहां एक तरफ लाइमलाइट लेने की भूख में नेहल ने अमाल मलिक (Amaal Malik) के चरित्र पर सवाल उठा दिए, वहीं दूसरी तरफ शहबाज और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ गए। जब वक्त नॉमिनेशन्स का नजदीक आने लगा तो घरवालों ने इसके लिए भी प्लानिंग प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया। सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को जमकर लताड़ा और सजा के तौर पर पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया।
घरवालों ने तोड़ा नियम तो भड़के बिग बॉस
बिग बॉस ने घर में लगातार तोड़े जा रहे नियमों को ध्यान में रखते हुए अमाल मलिक को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अमाल मलिक घर के कप्तान हैं और उन्हें नॉमिनेट नहीं किया जा सकता। साथ ही अमाल ज्यादातर वक्त उस चर्चा में शामिल नहीं थे, जिसको लेकर बिग बॉस की नाराजगी सबसे ज्यादा थी। बिग बॉस ने हाल ही में घर के नियम तोड़ने और नॉमिनेशन्स को लेकर खुलेआम चर्चा करने के लिए घरवालों की खिंचाई की। बिग बॉस ने इसके बाद सजा के तौर पर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया।
बिग बॉस ने जब यह बताया कि अमाल को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड है, तो कुछ वक्त के लिए सभी कंटेस्टेंट सदमे में आ गए। बिग बॉस ने लेकिन कुछ ही वक्त के बाद घरवालों को एक मौका देने की बात कहकर उन्हें राहत दे दी। बिग बॉस ने घरवालों को दोबारा नियम नहीं तोड़े जाने की चेतावनी दी और कहा कि वो उन्हें एक मौका और दे रहे हैं। बिग बॉस ने कहा कि क्योंकि यह सीजन पूरी तरह से लोकतंत्र पर आधारित है, तो ऐसे में घरवालों को संवेदनशीलता और समझदारी से पेश आना चाहिए।
फिर से दोहराया गया नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस ने कहा कि नॉमिनेशन टास्क दोहराया जाएगा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। उन्हें दो खिलाड़ियों का नाम बताना होगा जिन्हें वो नॉमिनेट करने के बजाय बचाना चाहते हैं। नॉमिनेशन्स की बात करें तो इस हफ्ते नेहल चुदास्मा, बशीर, अभिषेक और अशनूर पर भी एविक्शन की तलवार लटक रही है। वीकेंड का वार में ही यह साफ हो गया था कि नेहल के एविक्ट होने का चांस सबसे ज्यादा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved