img-fluid

एक मकान में रह रहे थे 4271 वोटर! पंचायत चुनाव से पहले AI सर्वे ने खोली पोल

September 16, 2025

जैतपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से चुनाव में धांधली (Rigging) की खबरें सामने आना आम सी बात है. इस बार महोबा (Mahoba) से भी ऐसी ही कुछ सामने आई है. यहां पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) से पहले ऐसी धांधली देखने को मिली जिसे जानकर खुद चुनाव आयोग के अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए. यहां एक घर में 4271 मतदाताओं (Voters) का रजिस्ट्रेशन पाया गया है, जो कि अपने आप में ही एक अचंभा है. हैरानी की बात ये भी है कि इस गांव में कुल वोटरों की संख्या 16000 है. 4271 वोटर वाले फर्जीवाड़े का खुलासा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) से कराए जा रहे सर्वे में हुआ है.

मामला महोबा में जैतपुर गांव का है. एआई ने इस गांव में एक ऐसे वोटर समूह को चिन्हित किया है, जिसमें कुल 4271 वोटर हैं. इन सभी वोटर्स का पता एक तीन कमरों का मकान बताया गया है. आयोग के अधिकारियों ने इसकी सच्चाई पता लगाने के लिए BLO को मौके पर भेजा. जब मकान मालिक को इसकी जानकारी दी गई तो वह खुद हैरान रह गए. बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि इतने सारे वोट उनके पते पर कैसे बन गए और ये किन लोगों के वोट हैं.


बड़ी बात यह है कि ये सभी वोट प्रधानी के चुनाव में जिस भी प्रत्याशी को पड़ जाएं तो उसकी जीत सुनिश्चित है. यही नहीं, गांव में इन्हीं वोटों की बदौलत दो ग्राम पंचायत सदस्य एवं ब्लाक पंचायत सदस्य का भी चुनाव हो सकता है. हालांकि, अब घर के वास्तविक वोटों को चिन्हित करने के बाद निर्वाचन आयोग ने बाकी वोटों को फर्जी करार देते हुए उन्हें रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है. इससे पहले महोबा में ही एक पनवाड़ी के पते पर 243 वोटों को चिन्हित किया गया था.

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया है. यह कार्यक्रम 20 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत आयोग एआई के जरिए बोगस वोटों की पहचान शुरू की है. एआई द्वारा चिन्हित किए गए बोगस वोटों की संबंधित एरिए के बीएलओ द्वारा भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. इसी क्रम में महोबा के जैतपुर गांव में मकान नंबर 803 में 4271 मतदाताओं के नाम चिन्हित किए गए हैं. महोबा एडीएम कुंवर पंकज के मुताबिक वोटर लिस्ट में मौजूद त्रुटियों में सुधार कराया जा रहा है.

Share:

  • ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Tue Sep 16 , 2025
    किस-किस को कार्यकारिणी में लेंगे? भाजपा (BJP)के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के सामने विडंबना है कि वे अपनी कार्यकारिणी (executive) में किस को लें और किस को न लें? कारण उनके आसपास घूमने वाले कई लोग ऐसे हैं, जो कार्यकारिणी में आना चाहते हैं। ये लोग वे लोग हैं जो दिन-रात उनके आसपास घूमते हंै […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved