
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विशेष विमान से दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे धार में आयोजित कार्यक्रम के शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा एयरपोर्ट की सुरक्षा अपने हाथों में ले ली गई है। सुरक्षा के मद्देनजर कल यात्रियों और स्टाफ के अलावा एयरपोर्ट परिसर में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी को कड़ी जांच से गुजरना होगा।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए इंदौर एयरपोर्ट पर वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर पहुंच चुके हैं, इन्हीं के साथ वे इंदौर से धार रवाना होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा तय की है।
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह से ही सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया जाएगा। केवल अधिकृत यात्री ही एयरपोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे। किसी अन्य व्यक्ति या वाहन को एयरपोर्ट परिसर में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विजिटर्स पास पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
एयरपोर्ट टर्मिनल तक भी नहीं आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री मोदी इंदौर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। वे दिल्ली से विमान इंदौर आकर ऑपरेशनल एरिया में ही हेलीकॉप्टर में सवार होंगे। वापसी के समय भी वे हेलीकॉप्टर से उतरकर विमान में सवार होंगे। वे अपने दौरे के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल तक भी नहीं आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved