
आईडीए कर्मचारी पत्नी की दवाइयां और खाना लेने निकले लेकिन नहीं लौट सके घर
इंदौर। रातभर से पति (husband ) को गुमशुदा (missing) मानकर कैलाशचंद जोशी (Kailashchand Joshi) की पत्नी (wife) उनका इंतजार कर रही है। उन्हें खबर लिखे जाने तक पति की मौत की जानकारी नहीं लगी है। बड़े भाई महेश जोशी ने बताया कि रात 11.30 बजे फोन आया कि कैलाश अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं तो भतीजे आशीष और अभिषेक ने खोजबीन शुरू की।
रात 12 बजे एरोड्रम क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी लगी। पुलिस द्वारा क्षेत्र में तलाशने के दौरान खुलासा हुआ कि ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसकर जिस व्यक्ति की जलकर मौत हुई है, वह मेरा भाई है। भाई सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रात 1.30 बजे परिवार अस्पताल पहुंचा और भतीजे आशीष जोशी ने मृतक की शिनाख्त की। उनके अनुसार आईडीए में नौकरी करने वाले कैलाश जोशी की कोई संतान नहीं थी। वह पत्नी के साथ अकेले ही रहते थे। अपनी बाइक से वे दवाई और खाना लेने निकले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved