img-fluid

नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए अधिकार यात्रा पर निकले राजद नेता तेजस्वी यादव

September 16, 2025


पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejaswi Yadav) नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए (To create New Bihar with New Resolution) अधिकार यात्रा पर निकले (Set out on Adhikar Yatra) ।


उन्होंने यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि वह नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। ‎उन्होंने ‎मीडिया से बातचीत में कहा, “आज से हम लोग ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकल रहे हैं, बाकी के जिले जो छूटे हुए थे, उन्हें हम लोग कवर कर रहे हैं। बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी को हटाने के लिए किसान और मजदूर के सम्मान के लिए, मां और बहनों की सुरक्षा के लिए और प्रदेश में कल-कारखाने लगाने के संकल्प के साथ इस यात्रा पर निकल रहे हैं।”

‎उन्होंने बताया कि जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा और उसके बाद नालंदा जिला में कार्यक्रम है। ‎प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया में घुसपैठिया का मुद्दा उठाए जाने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन सी बात ये लोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “उन्हें घुसपैठियों को बाहर भगाने से कौन रोक रहा है? 11 साल से उनकी सरकार है, उनके प्रधानमंत्री रहते घुसपैठिए कैसे घुस गए? 20 साल से बिहार में उनकी सरकार है, घुसपैठिए कैसे घुस गए?” ‎‎उन्होंने आगे कहा कि घुसपैठिए कौन हैं, यह तो कोई बताए? केवल चुनाव में भाषण देने से नहीं होगा। झारखंड में जब चुनाव था, तब घुसपैठिए थे, अब वहां नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के जरिए असल में लोगों को मुद्दों से भटकाना है। असल मुद्दा पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई है। ‎बिहार के एक मंत्री ने पत्रकार की पिटाई की और गाली-गलौज किया। 2005 के पहले कभी ऐसा होता था कि विपक्ष के नेता को एफआईआर के लिए जाना पड़ता था। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। तेजस्वी यादव ने ‘माई बहन मान योजना’ को लेकर एफआईआर पर कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा किया गया है। ‎

Share:

  • भारत की तरक्की का नया इंजन बना DRDO, ऐसे बदली देश की तस्वीर

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्ली: अब रक्षा तकनीक (Defense technology) का मतलब सिर्फ हथियार या मिसाइलें नहीं रह गया. ये अब रोज़गार देने वाला, तकनीक बढ़ाने वाला और देश को कमाई दिलाने वाला बड़ा साधन बन चुका है. जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस साल भारत ने रिकॉर्ड ₹23,622 करोड़ के हथियार विदेशों में बेचे, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved