img-fluid

बिहार के मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजद ने दिया महाधरना

September 16, 2025


दरभंगा । बिहार के मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर (Demanding the dismissal of Bihar minister Jiwesh Kumar) राजद ने महाधरना दिया (RJD held Mahadharna) ।

बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ मारपीट की घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने मंत्री जीवेश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया। राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मंत्री जीवेश की गिरफ्तारी और पद से हटाए जाने की मांग की। इससे पहले, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिंहवाड़ा थाना पहुंचे थे और दिलीप सहनी के समर्थन में खड़े होकर मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मंगलवार को आयोजित महाधरना में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, पूर्व विधायक भोला यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने मंत्री जीवेश कुमार की बर्खास्तगी की मांग की और कहा कि सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।

राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक भोला यादव ने कहा कि मंत्री जीवेश कुमार का यह व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूट्यूबर दिलीप सहनी को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने जर्जर सड़क को लेकर सवाल उठाया। भोला यादव ने कहा कि दिलीप सहनी अतिपिछड़ा मल्लाह जाति से आते हैं, लेकिन मंत्री ने सामंतवादी सोच के तहत उन्हें भरी भीड़ में अपमानित किया और गाड़ी में खींचने का प्रयास भी किया। यह घटना उसी प्रवृत्ति का परिचय है जो 90 के दशक में दलित और पिछड़े समाज के साथ होती थी।

उन्होंने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपशब्द कहे गए थे, तब भाजपा ने पूरे देशभर में प्रदर्शन किया था, लेकिन अब जब एक अतिपिछड़ा समाज के बेटे और उसकी मां के साथ अभद्रता हुई, तो उसी समाज के मंत्री मदन सहनी ने नैतिक आधार पर इस्तीफा क्यों नहीं दिया? राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि मंत्री जीवेश कुमार को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। उनका कहना है कि इस प्रकार का व्यवहार किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता और इससे जनता में गलत संदेश जा रहा है।

Share:

  • हरियाणा देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल - कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा

    Tue Sep 16 , 2025
    चंडीगढ़ । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हरियाणा (Haryana) देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल है (Is among the most Unsafe States in the Country) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार और पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved