img-fluid

UP : लखनऊ में ऑनलाइन गेम की लत से 13 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, पिता के अकाउंट से उड़ाए थे लाखों रुपये

September 17, 2025

लखनऊ. लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज इलाके से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. धनुवासाड़ गांव में 13 साल के यश यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वजह बनी ऑनलाइन गेम (online games) फ्री फायर (Free Fire) की लत और पिता के बैंक अकाउंट (Bank Account) से उड़ाए गए 13 लाख रुपये.

यश पढ़ाई में होनहार था लेकिन मोबाइल गेम का शौक उसकी जिंदगी पर भारी पड़ गया. पिता ने खेत बेचकर मकान बनाने के लिए 14 लाख रुपये बैंक में जमा किए थे. दो महीने में यश ने फ्री फायर गेम खेलते हुए अकाउंट से 13 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. सोमवार को जब पिता बैंक गए तो खाते में सिर्फ एक लाख रुपये बचे थे. बैंक स्टेटमेंट से सच्चाई सामने आई.


13 साल के लड़के ने फांसी लगाई
घर लौटकर पिता ने बेटे को डांटा. घबराया यश छत पर बने कमरे में गया और फांसी लगा ली. परिवार ने दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मां ने बताया कि उन्हें कभी अंदाजा नहीं था कि बेटा गेम खेलते-खेलते इतना पैसा खर्च कर देगा. उसने कई बार उसे समझाया था कि गेम मत खेलो, लेकिन उसने यह कदम उठा लिया.

दोस्तों और पड़ोसियों ने भी यश को होनहार बताया और कहा कि मोबाइल गेम ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यश के पिता ने खेत बेचकर पैसा जमा किया था। बच्चा लगातार गेम खेलता था और पूरे पैसे खर्च कर दिए.

ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत
पुलिस ने माता-पिता से अपील की है कि बच्चों की मोबाइल एक्टिविटी पर नज़र रखें और बैंक खातों को सुरक्षित रखें. यह घटना सभी माता-पिता के लिए चेतावनी है कि डिजिटल गेम की लत बच्चों की जिंदगी तबाह कर सकती है.

Share:

  • MP : रीवा में दुकानदार ने एसडीएम को ही महंगे दाम पर बेच दिया खाद...

    Wed Sep 17 , 2025
    रीवा. मध्य प्रदेश (MP) के रीवा (Rewa) जिले के कलेक्टर परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी दुकान में एसडीएम  (SDM) वैशाली जैन (Vaishali Jain) ने ग्राहक बनकर छापा. इस दौरान दुकानदार (shopkeeper) ने उन्हें ही महंगे दाम पर खाद (fertilizer) बेच दिया. ऐसे में उन्होंने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved