वाशिंगटन। अमेरिका के मिशिगन लेक (America’s Lake Michigan) में दशकों पहले गुम हुए ‘भूतिया जहाज’ (Ghost ship) का पता आखिरकार मिल गया है। सालों की खोज और तलाशी अभियान के बाद रिसर्चर्स को हाल ही में FJ किंग नाम के इस जहाज के मलबे का सुराग हाथ लगा है। इससे पहले 1886 में यह विशाल मालवाहक जहाज विस्कॉन्सिन तट के पास आए एक भयंकर तूफान के बाद झील में डूब गया था। तब से इसे खोजने की काफी मशक्कत की गई लेकिन कोई पता नहीं लग पाया था। इसीलिए इसे ‘भूतिया जहाज’ का नाम दे दिया गया था।
इसके बाद 1970 के दशक के बाद जहाज के मलबे को लंबे को एक अरसे तक ढूंढा गया। अब 140 साल बाद आखिरकार इसका पता लग पाया। फर्स्टपोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में विस्कॉन्सिन हिस्टोरिकल सोसाइटी और विस्कॉन्सिन अंडरवाटर आर्कियोलॉजी एसोसिएशन के हवाले से बताया है कि शोधकर्ताओं की एक टीम को हाल ही में जहाज का मलबा मिला है। टीम ने सोमवार को पुष्टि की है कि ब्रेंडन बैलॉड के नेतृत्व में एक टीम को 28 जून को डोर पेनिनसुला के पास इस जहाज के कुछ हिस्से मिले।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved