img-fluid

UAE से मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप से बाहर होने का फैसला

September 17, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप में UAE के खिलाफ मैच के बहिष्कार का फैसला (decision to boycott the match) किया है. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC के इनकार के बाद ये फैसला लिया है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने बुधवार को होने वाले मुकाबले के लिए अपनी टीम को उतारने से मना कर दिया. ये मैच 17 सितंबर को शाम 8 बजे से दुबई में खेला जाना था लेकिन उससे दो घंटे पहले तक भी पाकिस्तानी टीम अपने होटल में थी. इसके बाद ही पाकिस्तानी टीम के आज के मैच और साथ ही टूर्नामेंट के बहिष्कार की खबर आई.

ग्रुप-ए में पाकिस्तान और UAE का ये मुकाबला एक तरह से नॉक आउट था, जिसे जीतने वाली टीम को सुपर-4 में टीम इंडिया के साथ एंट्री मिलती. वहीं हारने वाली टीम बाहर हो जाती. मगर उससे पहले ही पाकिस्तानी बोर्ड ने मैच के बहिष्कार का फैसला कर लिया. पाकिस्तान का ये फैसला कई दौर की मीटिंग और ICC को भेजे गए ईमेल के बाद आया है, जिसमें उसकी कोई भी मांग नहीं मानी गई थी.


भारत के खिलाफ 14 सितंबर को मुकाबले में कप्तानों और खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने के बाद ये सारा विवाद शुरू हुआ था. पाकिस्तानी बोर्ड ने दावा किया था कि रेफरी पायक्रॉफ्ट ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को कहा था कि वो टॉस के दौरान हाथ न मिलाएं. PCB ने रेफरी पर ये आरोप लगाते हुए ICC से शिकायत की थी और उन्हें एशिया कप से ही हटाने की मांग की थी. पाकिस्तानी बोर्ड ने साथ ही धमकी भी दी थी कि अगर उनकी ये मांग नहीं मानी गई तो वो UAE के खिलाफ मैच के साथ ही टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकते हैं.

मगर ICC ने उसकी ये मांग खारिज कर दी थी और इसके बाद से ही नजरें इस बात पर थीं कि क्या पाकिस्तान अपनी धमकी पर कायम रहता है या नहीं. इसके बाद मंगलवार 16 सितंबर की रात को दुबई में ही PCB की आपात बैठक हुई थी, जिसमें अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने भी मध्यस्थता की कोशिश की थी. इसके बाद ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि बीच का रास्ता निकाला गया है और पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के मैच से हटाकर रिची रिचर्डसन को रेफरी बनाया जाएगा. मगर बुधवार को PCB ने ICC को दूसरी बार ईमेल किया और अपनी मांगों को दोहराया था. इसके बाद ICC में एक बार फिर मीटिंग हुई और इस बार भी PCB की मांग को ठुकरा दिया गया.

Share:

  • आज का भारत अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखता है किसी से डिक्टेशन नहीं लेता - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने कहा कि आज का भारत अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखता है (Today’s India writes its own Script) किसी से डिक्टेशन नहीं लेता (Does not take Dictation from Anyone) । आज भारत एक ऐसे वर्ल्ड ऑर्डर की स्क्रिप्ट लिखने के लिए तैयार है, जिसे पूरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved