img-fluid

एशिया कप : बाल-बाल बची अंपायर की जान! पाकिस्तानी फिल्डर ने कान पर मार दिया घातक थ्रो…

September 18, 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप (Asia Cup) 2025 के मैच में मैदानी अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे (Ruchira Palliyaguruge) के साथ बड़ा हादसा हो गया. अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे की जान बाल-बाल बच गई. दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के एक फील्डर ने अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे को कान पर एक घातक थ्रो मार दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने बुधवार को खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-A मैच में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रन से हरा दिया और सुपर-4 स्टेज के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. बाल-बाल बची अंपायर की जान!


यह घटना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पारी के छठे ओवर में हुई, जब एक पाकिस्तानी फील्डर का घातक थ्रो अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे को कान पर लग गया. पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने गेंदबाजी कर रहे अपने साथी सैम अयूब को एक तेज थ्रो दिया जो गलती से अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे को सिर के पिछले हिस्से में कान पर लग गया. इसके बाद मैदान पर मेडिकल टीम को बुलाया गया और अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे को जांच के बाद मैदान से बाहर भेज दिया गया. अंपायर रुचिरा पल्लीयागुरुगे की चोट थोड़ी गंभीर लग रही थी.

Share:

  • US के 100 से अधिक सैनिक बांग्लादेश पहुंचे, भारत ने म्यांमार भेजे 120 जवानों की टुकड़ी

    Thu Sep 18 , 2025
    ढाका। दक्षिण एशिया (South Asia) के संवेदनशील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सैन्य हलचलों ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। एक तरफ बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव (Chittagong) में अमेरिकी सेना (American Army) के 100 से अधिक सैनिक पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत (India) ने म्यांमार में अपनी तीनों सेनाओं के 120 जवानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved