मुंबई। कंगना रनौत और स्वरा भास्कर (Kangana Ranaut – Swara Bhaskar) के बीच कई बार पहले वर्बल लड़ाई हो चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी कुछ बोला था। लेकिन हाल ही में स्वरा ने कंगना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए। स्वरा का कहना है कि कंगना डेस्टिनी चाइल्ड (Kangana Destiny Child) हैं, वहीं स्वरा के पति फाहद ने तो कंगना को बुरा पॉलिटिशियन बताया।
क्या बोलीं स्वरा
दरअसल, स्वरा से कंगना को लेकर हैशटैग बताने को कहा तो स्वरा ने कहा डेस्टिनी चाइल्ड। उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उनमें और उनकी यात्रा में कुछ बहुत ही सराहनीय बातें हैं। हैशटैग नेवर गिवअप। मुझे लगा है कि उन्होंने कभी गिवअप नहीं किया है।’
वहीं फाहद अहमद ने कहा कि मैं उन पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि वह बुरी पॉलिटिशियन हैं। मैं कहूंगा हैशटैग बैड पॉलिटिशियन। स्वरा जब उन्हें हैरानी से देखती हैं तो फाहद, कंगना के मंडी बाढ़ पर रिस्पॉन्स पर बोलते हैं। फाहद ने कहा, उन्हें विशेष निधि के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे जाना चाहिए था। वह अच्छी एक्टर हैं और बतौर एक्टर मुझे भी वह पसंद हैं, लेकिन वह बुरी पॉलिटिशियन हैं।
स्वरा ने पति को कहा 50 बार मत बोल
फाहद ने यह भी बताया कि भले ही कंगना और उनके बीच पॉलिटिकल डिफ्रेंस है, लेकिन जब उनकी और स्वरा की शादी हुई तो कंगना ने दोनों को शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद फाहद जब दोबारा कंगना को हैशटैग बैड पॉलिटिशियन बोलते हैं तो स्वरा उन्हें मजाक में डांटते हुए बोलती हैं कि 50 बार मत बोल।
बता दें कि इन दिनों स्वरा और फाहद शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved