img-fluid

ट्रक में ठूंसकर ले जाए जा रहे थे 26 गोवंश, दम घुटने से 9 की गई जान; तस्करों की तलाश

September 18, 2025

सागर। गोवंशों (Cattle) पर बढ़ रही क्रूरता समाज के लिए चिंता का एक बड़ा विषय है। आए दिन गो तस्करी (Cow Smuggling) के एक के बाद एक मामले आ रहे हैं। सागर (Sagar) से भी गोवंश के साथ घटित क्रूरता का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करहद (Village Karahad) में बुधवार तड़के पुलिस (Police) ने महाराष्ट्र पासिंग एक ट्रक (Truck) से 26 गोवंशों को क्रूरता से रस्सियों से बंधी हालत में बरामद किया। इनमें से 9 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जीवित मवेशियों को गौशाला भिजवाया और ट्रक को थाने में खड़ा कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


एएसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 4 बजे डायल-112 पर सूचना मिली कि ग्राम करहद के पास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एमएच-40 सीटी-4221 नंबर का ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में 26 मवेशी रस्सियों से बंधे थे। दम घुटने और भीड़भाड़ की वजह से 9 मवेशियों की मौत हो चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।

जैसीनगर पशु चिकित्सालय के डॉक्टर रंजीत सिकरवार ने मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम किया। जीवित गोवंशों को सुरक्षित रूप से बांसा गौशाला भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी होगी।

Share:

  • सबरीमाला मंदिर की मूर्तियों से चोरी हुआ चार किलो सोना, केरल उच्च न्यायालय ने दिए जांच के आदेश

    Thu Sep 18 , 2025
    तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) उच्च न्यायालय (High Court) ने सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) की मूर्तियों (Idols) पर सोने (Gold) की परत चढ़ाने में हुई धांधली (Scam) की जांच के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने पाया है कि साल 2019 में जब मंदिर की मूर्तियां सोने की परत चढ़ाने के बाद वापस मंदिर आईं तो उनका वजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved