
रोहतास: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार चुनाव (Bihar Election) ठीक पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और लालू यादव यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं पर निशाना साधा. अमित शाह ने गुरुवार को रोहतास (Rohtas) में कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बिहार को कभी भी समृद्धि नहीं होने देंगे. राहुल ने घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली है. उन्होंने कहा कि ये आपका हक घुसपैठियों को देना चाहते हैं.
अमित शाह ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”हमारी सरकार में गरीबों को फायदा हुआ. लालू यादव, रबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बिहार में विकास नहीं कर सकते हैं. बिहार वालों ने इन्हें 20 सालों तक मौका दिया. कभी भी फिरौती और हत्या का राज चलने से समृद्धि नहीं आती है. आज के युवा को आगे बढ़ना है, विकास के रास्ते पर जाना है तो एक ही रास्ता है, आने वाले चुनाव में एनडीए की सरकार को वोट देकर मजबूती से बनवाएं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved