img-fluid

इंदौर-जबलपुर के बाद अब भिंड में चूहों का आतंक, ICU में मचा रहे धमाचौकड़ी

September 18, 2025

भिंड: बीते दिनों इंदौर के सरकारी अस्पताल (Indore Government Hospital) में एनआईसीयू वार्ड (NICU Ward) में भर्ती नवजात बच्चों को चूहों द्वारा कुतरने के चलते हुई मौत का मामला अभी थम भी नहीं पाया था कि, आईसीयू वार्ड में धमा चौकड़ी मचाते चुहों के वीडियो वायरल होने से भिंड जिला भी सुर्खियों में है. अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दौड़ लगाते चूहों से मरीज परेशान हैं, मरीज के अटेंडरों द्वारा रात में धमाचौकड़ी मचाते चूहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार मोहन सिंह का पूरा के रहने वाले कमल सिंह की 65 वर्षीय वृद्ध मां शकुंतला देवी को सांस की बीमारी के चलते दो दिन पहले 16 सितंबर को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया था, बीमार शकुंतला देवी की देखभाल के लिए उनके 75 वर्षीय वृद्ध पिता उदयबीर सिंह अस्पताल के आईसीयू वार्ड में ही रुके हुए थे, रात में जब वह जमीन पर सो रहे थे, तभी चूहों ने धमा चौकड़ी मचानी शुरू कर दी और उदयबीर सिंह को कई बार चूहे ने काटा भी.


सुबह जब बेटा कमल सिंह आया तो उन्होंने सारी बात बताई. चूहों द्वारा अस्पताल में धमाचौकड़ी मचाने की शिकायत कमल सिंह द्वारा अस्पताल प्रबंधन से भी की गई, लेकिन कार्रवाई न होते देख कमल सिंह ने धमाचौकड़ी मचाते चूहों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.

वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रबंधन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. सिविल सर्जन आरएन राजोरिया से जब चुहों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था अस्पताल कैंपस में नवीन भवन का निर्माण कार्य चल रहा है और वहीं पास में लेवर रुकी है और खाना बनाकर खाती है. तभी खाने के टुकड़े जमीन पर पड़े रह जाते हैं. जिनके वजह से चूहे आईसीयू वार्ड तक पहुंच जाते हैं, इस संबंध में ठेकेदार को भी हिदायत दी गई है की लेबर द्वारा खाने को इधर-उधर ना फैलाया जाए. जिससे अस्पताल के अंदर चुहों के आने की संभावना ना रहे, वृद्ध अटेंडर को काटने की बात से सिविल सर्जन सिरे से खारिज करते हुए कहा कि किसी को भी अस्पताल के अंदर चूहों ने नहीं काटा है.

Share:

  • सनातन अपना लें, जनेऊ पहन लें, अम्मी-अब्बू संग आएं...MP में गरबा को लेकर सियासत

    Thu Sep 18 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गरबा पंडालों में मुस्लिमों की एंट्री (Entry of Muslims) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. गैर-हिंदुओं (Non-Hindus) को लेकर नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. कोई जनेऊ धारण करने की बात कर रहा है, तो कोई अम्मी-अब्बू और खाला के साथ गरबा पंडालों में जाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved