
कटरा. खराब मौसम (Bad weather) के कारण कुछ समय के लिए स्थगित माता वैष्णो देवी यात्रा (Mata Vaishno Devi Yatra) बृहस्पतिवार को फिर बहाल (resumes) कर दी गई और इसके लिए पंजीकरण (registration) भी शुरू हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार के साथ कल सुबह यात्रा फिर से शुरू हो गई और यह सुचारू रूप से चल रही है।
श्राइन बोर्ड ने घोषणा की है कि हेली सेवा का उपयोग करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक करने के लिए कहा गया है। माता वैष्णोदेवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में उमड़े श्रद्धालुओं ने तीर्थ यात्रा फिर शुरू होने पर खुशी जताई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved