img-fluid

चारधाम यात्राः श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, हेलीकॉप्टर सेवा फिर होगी शुरू

September 19, 2025

डेस्क: चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) 2025 पर जाने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rains) कम और मौसम साफ हो जाने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) ने हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Services) फिर से शुरू करने की इजाजत दे दी है. इस संबंध में नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के नेतृत्व में एक रिव्यू मीटिंग की गई. इस दौरान चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए पहल की गई है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षा में कोई चूक बिल्कुल बर्दाश्त न करने के स्पष्ट आदेश के साथ डीजीसीए को सख्त कदम उठाने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. मंत्रालय ने कहा, ‘मंत्री राममोहन नायडू ने डीजीसीए, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, राज्य सरकार और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के बीच बेहतर तालमेल बैठाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ देहरादून और दिल्ली में कई समीक्षा बैठकें कीं.’


मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि डीजीसीए ने 13 से 16 सितंबर तक अपनी टीम की ओर से सभी हेलीपैड, हेलीकॉप्टरों, संचालकों की तैयारियों का आकलन किया. इस आकलन के बाद डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर संचालन की अनुमति दे दी. इसके अलावा डीजीसीए की ओर से सभी हेलीकॉप्टर संचालक कंपनियों और पायलटों को चुनौतियों व तीर्थयात्रा संचालन से संबंधित अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई.

मंत्रालय की कहना है कि उत्तराखंड में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में स्थित तीर्थस्थलों तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बेहतर बनाने में हेलीकॉप्टर सेवा बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए डीजीसीए ने सुरक्षित और बिना रुकावट के हेलीकॉप्टर सेवा के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए हैं. वह चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर संचालन पर कड़ी निगरानी रखेगा. दरअसल, इस साल मई-जून में चारधाम सेक्टर में कई हेलीकॉप्टर क्रैश किए थे, जिसके बाद हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सवाल उठाए गए थे. इसको लेकर तमाम उच्चाधिकार प्राप्त समितियों ने सुरक्षित हेलीकॉप्टर संचालन में सुरक्षा उपायों की सिफारिश की थी.

Share:

  • ब्रिटेन के PM से मिलकर बोले ट्रंप, पुतिन की जिद के कारण नहीं रूकी यूक्रेन जंग

    Fri Sep 19 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि वे पुतिन (Putin) से बेहद निराश हैं। ट्रंप इन दिनों अपने बहुचर्चित ब्रिटेन (Britain)  दौरे पर हैं जहां गुरुवार को उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved