
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar ) में एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में गुरुवार शाम ब्लास्ट ( Explosion) हो गया। इस धमाके में एक मजदूर की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। धमाका लिंबानी साल्ट इंडस्ट्रीज में गुरुवार शाम को हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे फैक्ट्री में तब धमाका हो गया, जब धातु और एसिड को मिलाया जा रहा था। इस वक्त वहां 5 मजदूर मौजूद थे। पालघर जिला आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि यह अत्यधिक रिएक्टिव प्रोसेस था, जिसके कारण विस्फोट हो गया।
एक मजदूर की मौके पर मौत
उन्होंने कहा कि एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
धमाके के तुरंत बाद अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन कर्मियों सहित आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात पर काबू पाया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला दर्ज करने के लिए अधिकारियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved