
इंदौर। प्रदेश के लगभग तीन सौ से ज्यादा दिवंगत वकीलों के परिजनों को दो साल से सरकार द्वारा दी जाने वाली मृत्यु-दावा धनराशि मिलने का इंतजार है। स्टेट बार काउंसिल द्वारा दिवंगत वकीलों के नामित परिजनों को ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री अधिवक्ता कल्याण योजना के अन्तर्गत दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों को एक लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जाती है। वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से भी ढाई लाख रुपए की राशि दिवंगत वकीलों के परिजनों को देने की घोषणा की थी।
अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कचोलिया ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल द्वारा दी जाने वाली राशि तो जारी की जा चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से घोषणा अनुसार बढ़ाई गई ढाई लाख की राशि तो नहीं मिल रही, अपितु जो पूर्व से एक लाख की राशि दी जा रही है, वह भी करीब 2 साल से नहीं मिली है। इससे दिवंगत अभिभाषकों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके मुताबिक प्रदेश के करीब तीन सौ वकील हैं, जिनका देहावसान हो चुका है, जिनमें इंदौर के भी लगभग 50 वकील शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से यह राशि जल्द जारी करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved