img-fluid

शहर को पानी देने वाले कुछ तालाब लबालब तो कुछ जगह कम पानी आया

September 19, 2025

  • बड़े तालाबों की स्थिति बेहतर, लिम्बोदी में सिर्फ 5 फीट पानी

इन्दौर। शहर में पिछले दिनों से जारी बारिश के बाद शहर के कुछ तालाबों की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन छोटे तालाब अभी भी पूरी तरह नहीं भराए हैं। सबसे बेहतर स्थिति में यशवंत सागर, बड़ी बिलावली, छोटा सिरपुर तालाब और पीपल्यापाला रहे हैं।इस बार बारिश की देरी के चलते तालाबों की स्थिति भी ठीक नहीं थी और बिलावली से लेकर पीपल्यापाला, लिम्बोदी तालाबों में जलस्तर लगातार घट रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों से जारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा फायदा यशंवत सागर में हुआ है, क्योंकि आसपास के ग्रामीण अंचलों में हुई बारिश का पानी विभिन्न चैनलों से होकर यशवंत सागर तक पहुंचा था और इसी के चलते तालाब के लबालब होने के कारण दो से तीन बार वहां गेट खोलना पड़े।


शहर में तालाबों की स्थिति में बारिश के बाद काफी सुधार हुआ है। पीपल्यापाला तालाब में 20 फीट पानी आ चुका है, जबकि लिम्बोदी में सबसे कम 5 फीट पानी ही आया है। बड़ा सिरपुर तालाब में 15 फीट पानी, बड़ी बिलावली में 18.4 फीट पानी, छोटी बिलावली में 7 फीट और छोटा सिरपुर में 14.5 फीट पानी आया है। बड़े तालाबों में इस बार पानी की स्थिति बेहतर रही, लेकिन लिम्बोदी और छोटा बिलावली में काफी कम पानी पहुंचा है, जबकि वहां की सारी चैनलों की सफाई का अभियान निगम द्वारा कई महीनों तक चलाया गया था।

बारिश की उम्मीद भी घटी
पिछले दिनों कुछ सिस्टम बनने के चलते इंदौर और आसपास के अंचलों में अच्छी खासी बारिश हुई थी, लेकिन अब बारिश की उम्मीद घटती नजर आ रही है।

Share:

  • हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर हुए सख्त, भारी वाहनों के प्रवेश वाले पॉइंट को लगातार चेक करेंगे प्रभारी अधिकारी...

    Fri Sep 19 , 2025
    कल वहां भी स्टाफ नजर आया… जहां खाली पड़े रहते हैं चौराहे इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कल बुलाई यातायात पुलिस के अधिकारियों की बैठक में शहर के उन सभी चौराहों को एक बार फिर से चेक करने के लिए कहा है, जहां से भारी वाहनों का प्रवेश होता है। यहां लगे पॉइंट को प्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved