
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कल बुलाई यातायात पुलिस के अधिकारियों की बैठक में शहर के उन सभी चौराहों को एक बार फिर से चेक करने के लिए कहा है, जहां से भारी वाहनों का प्रवेश होता है। यहां लगे पॉइंट को प्रभारी अधिकारी लगातार चेक करेंगे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट देंगे। सीपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी ऐसा चौराहा या इंट्री पॉइंट छूटे न। कैमरों से भी अब सतत निगरानी रखे जाने की बात कही जा रही है।
कल बैठक में पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि नो इंट्री से और समय से पहले शहर में भारी वाहनों का प्रवेश न होने पाए, इसकी जिम्मेदारी तमाम प्रभारी अधिकारियों की होगी। इस पर अब निगरानी तीन स्तरीय होगी, जिसमें यातायात पुलिस के अलावा थाने की मोबाइल और थाने तक के बड़े स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। यातायात पुलिस के जवानों की लगातार आती शिकायतों पर भी कहा है कि अगर कोई भी जवान ड्यूटी के समय बैठे हुए या फोन पर दिखेगा और उसकी शिकायत मिली तो सीधे निलंबन की कार्रवाई होगी। बैठक का असर ये हुआ कि कल सुबह से उन चौराहों पर भी यातायात पुलिस मुस्तैद दिखी, जहां कभी नजर नहीं आती। चालानी कार्रवाई भी कल तेज हुई।
मौके पर खड़े होकर अधिकारियों ने करवाई कार्रवाई
सबसे ज्यादा नाराजगी नो इंट्री में वाहनों के प्रवेश को लेकर थी, जिसके बाद देर रात तक अधिकारी अपने क्षेत्र में डटे रहे और चालानी कार्रवाई करवाई। चारों जोन में कल यातायात पुलिस ने नो इंट्री के 42 चालान बनाए। इसके साथ ही रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों को भी कल यातायात पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा।
पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश
पुलिस कमिश्नर ने नो इंट्री का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर थाने के बीट प्रभारी/यातायात बीट प्रभारी/संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी/यातायात निरीक्षक/संबंधित जोनल सहायक पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त यातायात और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध कठोरतम विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नो इंट्री के बोर्ड ही गायब
इसी के साथ अब नो इंट्री के बोर्ड लगवाने की कवायद भी शुरू हो गई है। कई ऐसे स्थान जहां नो इंट्री हैं, वहां से बोर्ड ही गायब है। अब इन्हें लगवाया जाएगा, ताकि कोई बेवजह विवाद न कर सकें। फिलहाल कई वाहन चालक ये कारण देते हैं कि हमें तो कोई नो इंट्री का बोर्ड ही नहीं दिखा, तो वाहन ले आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved