img-fluid

इंदौर के विजय नगर और लसूड़िया में पहली बार होंगे दो टीआई, आदेश जारी, कई थानों के TI बदलाएं

September 19, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) शहर की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस महकमे (police department) में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह (Police Commissioner Santosh Singh) ने कई महत्वपूर्ण थानों के प्रभारियों को बदल दिया है, जिसमें विजय नगर और लसूड़िया जैसे थाने भी शामिल हैं। इस फेरबदल में सबसे ज़्यादा ध्यान विजय नगर और लसूड़िया जैसे हाई-प्रोफाइल क्षेत्रों पर दिया गया है, जहाँ पुलिसिंग को और मज़बूत बनाने की आवश्यकता थी।

विजयनगर में टीआई चंद्रकांत पटेल की पोस्टिंग की गई है। उनकी मदद के लिए टूआईसी कार्यवाहक मीना बौरासी को भी नियुक्त किया गया है। वहीं लसूडिया थाना अब नीतू सिंह को सौंपा गया है। आज़ाद नगर थाना इस फेरबदल के केंद्र में रहा, जहाँ कुछ दिन पहले एक उप-निरीक्षक (SI) को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। पुलिस कमिश्नर ने यहाँ टीआई तिलक करोले को हटाकर उनकी जगह डीआरपी लाइन से लोकेश भदौरिया को कमान सौंपी है।

वहीं, छत्रीपुरा के टीआई केपी यादव को संयोगितागंज भेजा गया है और सराफा के टीआई सुरेंद्र रघुवंशी को पलासिया भेजा गया है। महत्वपूर्ण खुफिया और जाँच विंग क्राइम ब्रांच में भी अनुभवी अधिकारियों को भेजा गया है। हीरानगर के पूर्व टीआई पीएल शर्मा को क्राइम ब्रांच में पदस्थ किया गया है। विष्णु वासकले की पोस्टिंग भी क्राइम ब्रांच में की गई है। नारायण डामोर को सुरक्षा शाखा की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

 


Share:

  • चमोली के नंदानगर में 16 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकाला गया एक व्यक्ति

    Fri Sep 19 , 2025
    चमोली । चमोली के नंदानगर में (In Nandanagar Chamoli) 16 घंटे बाद (After 16 hours) मलबे से एक व्यक्ति जिंदा निकाला गया (A Man was rescued alive from the Debris) । उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हुई भीषण आपदा के बीच राहत और बचाव कार्य दूसरे दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved