img-fluid

जीएसटी में कमी का पूरा लाभ सांची उपभोक्ताओं को मिलेगा, दुग्ध उत्पाद होंगे सस्ते

September 19, 2025

भोपाल। एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध 06 सहकारी दुग्ध संघ यथा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बुंदेलखण्ड (सागर), जबलपुर और ग्वालियर में जीएसटी संशोधन के कारण सांची दुग्ध उत्पादों के उपभोक्ता दरों में सोमवार 22 सितम्बर 2025 से कमी करते हुए विक्रय किए जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि सांची दुग्ध उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी दरों में कमी होने से उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके। उपभोक्ताओं ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि सांची दुग्ध उत्पादों के बिक्रय दरों में कमी होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।

सांची के यह दुग्ध उत्पाद होंगे सस्ते
सांची के विभिन्न दुग्ध उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी में संशोधन होने पर 22 सितंबर 2025 से विभिन्न पैक में सांची पनीर, घी, टेबिल बटर एवं आईसक्रीम की दरों में कमी की गई है। उदाहरण के तौर पर समझे को सांची पनीर एक किग्रा. जिसकी वर्तमान उपभोक्ता दर 380 रूपए 5 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी शून्य होने पर उपभोक्ता दर 362 रूपए होगी।


अर्थात पनीर 18 रूपए किलो सस्ता मिलेगा। इसी प्रकार सांची घी एक किग्रा. की वर्तमान उपभोक्ता दर 630 रूपए 12 प्रतिशत जीएसटी सहित है, अब जीएसटी 5 प्रतिशत होने से उपभोक्ता दर 590 रूपए होगी। अर्थात घी 40 रूपए सस्ता मिलेगा। इसी प्रकार सांची टेबिल बटर पर जीएसटी में 7 प्रतिशत की कमी तथा सांची आइक्रीम पर जीएसटी में 13 प्रतिशत की कमी का भी पूरा लाभ सीधे सीधे उपभोक्ताओं को मिलेगा।

केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न उत्पादों पर प्रभावशील जीएसटी में संशोधन कर सोमवार 22 सितंबर 2025 से लागू करने का गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, सांची पनीर, घी, टेबिल बटर एवं आईसक्रीम पर जीएसटी में कमी का पूरा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसके लिए सभी दुग्ध संघों में एक समान उपभोक्ता दर प्रभावशील कर विक्रय करवाया जाएगा।

Share:

  • इंदौर ने मनाया स्वच्छ उत्सव: नेहरू पार्क में ओपन एयर केनवास का आयोजन, दिया स्वच्छता का संदेश

    Fri Sep 19 , 2025
    आयुक्त ने खास अंदाज में कैनवास पर दिया स्वच्छता का संदेश 21 सितंबर को स्वच्छ उत्सव के तहत मैराथन का आयोजन इंदौर। स्वच्छ उत्सव के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा अभियान (Service Fortnight Campaign) के तहत आज नेहरू पार्क परिसर में नगर निगम इंदौर द्वारा विशेष कार्यक्रम ओपन एयर केनवास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved