
इंदौर। 20 सितंबर भाजपा (BJP) नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा (Sumit Mishra) ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री (Prime Minister ) श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाया जा रहा है।
स्वस्थ भारत अभियान को समर्पित के विषय मेंश्री मिश्रा ने बताया कि नमो मैराथन दौड़ 21 सितंबर सुबह 6:00 बजे अटल बिहारी उद्यान “रीजनल पार्क” से प्रारंभ होकर क्रांति सूर्य जननायक टंट्या मामा भील चौराहा (भंवरकुआ) पर समापन होगा। नमो दौड़ का संयोजन भाजयुमो द्वारा किया जा रहा है। दौड़ में एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट्स, कोचिंग संस्थान, छात्रावास, सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, खेल संस्था, शैक्षणिक, महिला संगठन, रहवासी संगठनों सहित विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved