img-fluid

एशिया कप ग्रुप स्टेज में दिखा भारत का दबदबा, इस मामले में श्रीलंका से भी आगे; जानें

September 20, 2025

नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम(Indian team) ने शुक्रवार, 19 सितंबर को ओमान को 21 रनों से हराकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)में जीत की हैट्रिक(A hat trick of victories) लगाई। लगातार तीन जीत के साथ भारत ने ग्रुप स्टेज का अंत किया। एशिया कप 2025 ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में तो भारत नंबर-1 रहा, मगर दूसरे ग्रुप की अजेय टीम श्रीलंका को भी टीम इंडिया ने नेट रन रेट के मामले में धूल चटाई। बता दें, ग्रुप-बी से श्रीलंका ने भी ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते, मगर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों में सबसे बेहतरीन नेट रन रेट भारत का ही रहा। इससे टीम इंडिया का एशिया कप में दबदबा पता चलता है।


एशिया कप 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल की बात करें तो, भारत ने अपने तीनों मैच जीते और टीम इंडिया 6 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर रही। भारत का नेट रन रेट +3.547 का रहा जो टूर्नामेंट में सबसे बेहतर है। वहीं इस ग्रुप में दूसरे पायदान पर रहते हुए पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जिस वजह से उनके खाते में 4 ही अंक है। वहीं उनका नेट रन रेट +1.790 का है, जो उन्होंने यूएई और ओमान जैसी छोटी टीमों को हराकर हासिल किया।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत3300063.547
पाकिस्तान3210041.79
यूएई312002-1.984
ओमान303000-2.6

एशिया कप 2025 ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

वहीं ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हुई। अफगानिस्तान को श्रीलंका और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। वहीं श्रीलंका इस ग्रुप में अजेय रही। श्रीलंका 6 पॉइंट्स व +1.278 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर रही।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
श्रीलंका3300061.278
बांग्लादेश321004-0.27
अफगानिस्तान3120021.241
हॉन्ग कॉन्ग303000-2.151

Share:

  • एस्टोनिया की सीमा में 9 किमी तक घुसे रूसी लड़ाकू विमान, एक्शन में आए नाटो के एफ-35 जेट्स ने तुरंत दिया जवाब

    Sat Sep 20 , 2025
    ताल्लिन. रूस (Russian) के तीन लड़ाकू विमानों ( fighter jets) ने शुक्रवार को एस्टोनिया (Estonian) की हवाई सीमा में घुसपैठ की, जिसके बाद नाटो (NATO) (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) ने तुरंत अपने जेट विमान भेजकर जवाब दिया. यह घटना फिनलैंड की खाड़ी में वाइंडलू आइलैंड के पास हुई, जहां रूसी विमान करीब 12 मिनट तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved