img-fluid

आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ शाहरुख-सलमान से प्रेरित है यह किरदार

September 20, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) बीते शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह शो बॉलीवुड एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, जर्नलिस्ट से लेकर इंडस्ट्री के हर तबके पर तंज कसती है। वेब सीरीज में ‘किल’ फेम एक्टर लक्ष्य लीड रोल प्ले कर रहे हैं। आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस सीरीज में लक्ष्य आसमान सिंह नाम के न्यूकमर एक्टर का रोल प्ले कर रहे हैं। लक्ष्य ने बताया कि उन्होंने अपने किरदार का अंदाज और एटिट्यूड 90 के दशक के सलमान खान और शाहरुख खान से लिया है।



‘मुझे स्क्रिप्ट पढ़कर ऐसा लगा कि यह तो मैं हूं’

ऐसा इसलिए क्योंकि आर्यन खान ने उनसे ऐसा करने को कहा था। वेब सीरीज की रिलीज से पहले बातचीत में लक्ष्य ने बताया कि उन्हहें अपने आप में और अपने किरदार में भी कई चीजें एक सी लगीं। लक्ष्य लालवानी ने बताया, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मझे लगा कि यह तो मैं हूं। या फिर मैं भी तो ऐसा ही हुआ करता था। हम समाज की वजह से वक्त के साथ ज्यादा सही होने लगते हैं। हम अपने आप को समझाने लगते हैं कि हमें इंटरव्यू में एक अच्छा इंसान दिखना है।”

आर्यन ने कहा था शाहरुख-सलमान को देखूं

आर्यन खान ने वेब सीरीज के अपने किरदार के लिए अपनी प्रेरणा के बारे में बताया, “किरदार के लिए मेरे रेफरेंस पॉइंट शाहरुख खान सर और 90 के दशक वाले वो सभी लड़के थे, संजय दत्त, सलमान खान। उनकी वाइब और उनका औरा बहुत अलग था।” लक्ष्य ने बताया कि सीरीज के निर्देशक आर्यन खान ने खासतौर पर लक्ष्य से कह कहा था कि वह किरदार के लिए शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्में देखें। लक्ष्य ने बताया, “जब मेरी आर्यन से बात हुई तो उसने कहा कि मैं देखूं कि शाहरुख खान और सलमान खान किस तरह बात किया करते थे।”

‘मैंने शाहरुख सर का वो इंटरव्यू देखा जिसमें…’

लक्ष्य ने कहा कि ये लोग रूड या बदतमीज नहीं थे, बल्कि अपने आप को पेश कर रहे थे। लक्ष्य ने कहा, “मैंने शाहरुख सर के कई इंटरव्यू देखे, वो भी जिसमें उन्होंने कहा- मैं यहां राज करने नहीं, मुकाबला करने आया हूं। यह कहने के लिए आपको अपने आप पर बहुत यकीन होना जरूरी है। आप यह सीख नहीं सकते, आप इसके साथ ही पैदा होते हैं। मुझे लगता है कि हम सभी में कहीं ना कहीं यह है, लेकिन समाज ऐसा है कि अगर हम उस तरह बात करें तो लोग हमें घमंडी कहने लगते हैं।”

Share:

  • US : डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा के नियम बदले, नए एप्लिकेशन के लिए 88 लाख रुपये की फीस वसूलेंगे

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्ली. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B वीजा के नियम (Rule) बदल दिए हैं. अब कुछ H-1B वीजा धारक अमेरिका में गैर-इमिग्रेंट वर्कर के रूप में सीधे एंट्री नहीं ले पाएंगे. नए आवेदन के साथ 100,000 डॉलर यानी 88 लाख रुपये से ज्यादा की फीस देना जरूरी होगा. 100,000 डॉलर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved