img-fluid

व्हाट्सएप शिकायतों के आधार पर कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई, लगाया 60 लाख से अधिक का जुर्माना

September 20, 2025

नई दिल्ली। केरल (Kerala) में सार्वजनिक स्थलों (Public Places) पर कचरा फेंकने (Garbage Disposal) वालों पर एक साल में 60 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना (Fines) लगाया गया है। यह कार्रवाई स्थानीय स्वशासन विभाग (Local Self-Government Department) की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर (WhatsApp Number) पर लोगों की शिकायतों (Complaints) के आधार पर की गई।

अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने पर्याप्त सबूतों के साथ कचरा फेंकने की जानकारी साझा की, जिसके बाद कार्रवाई हुई। विभाग की ओर से सूचना देने वालों को कुल 1,29,750 रुपये का इनाम भी वितरित किया गया। यह विशेष व्हाट्सएप नंबर पिछले साल शुरू किया गया था ताकि आम लोग कचरा प्रबंधन नियमों के उल्लंघन की सीधे शिकायत कर सकें।


बयान में कहा गया है कि एक वर्ष में व्हाट्सएप के माध्यम से जनता द्वारा सूचित किए गए 755 मामलों में कुल 61,47,550 रुपये का जुर्माना लगाया गया। 63 घटनाओं में अभियोजन कार्यवाही शुरू की गई है। उल्लंघन की सबसे अधिक संख्या तिरुवनंतपुरम (2,100) और एर्नाकुलम (2028) जिलों से दर्ज की गई। बयान में कहा गया है कि सबसे कम संख्या वायनाड जिले (155) से दर्ज की गई।

पिछले एक साल में कचरा फेंकने के लिए लगाया गया कुल जुर्माना 11.01 करोड़ रुपये है। कुल जुर्माने में से 5.58 प्रतिशत व्हाट्सएप नंबर पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर लगाया गया। इसमें कहा गया है कि एकल व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से प्राप्त कुल 12,265 शिकायतों में से, सटीक जानकारी के साथ प्रस्तुत की गई 7912 शिकायतों को स्वीकार कर लिया गया। इनमें से 7,362 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।

Share:

  • 'सत्ता मिलते ही बन जाते हैं अहंकारी, ऐसे कई बड़े नेता...', वायनाड में बोले राहुल गांधी

    Sat Sep 20 , 2025
    वायनाड। लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता ने शनिवार को कहा कि जब उन पर बहुत ही क्रूर हमला हुआ था, तब वायनाड (Wayanad) के लोगों ने उनकी रक्षा की थी। कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यह भी कहा कि कई नेता जब उन्हें थोड़ी भी सत्ता (Power) मिल जाती है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved