img-fluid

यूरोप के कई एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, हीथ्रो और ब्रुसेल्स हवाई अड्डे पर उड़ानें रद्द

September 20, 2025

डेस्क: यूरोप (European) के कई बड़े हवाई अड्डों (Airports) पर शनिवार (20 सितंबर, 2025) को यात्रियों (Passengers) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब एक साइबर हमले (Cyber Attack) ने चेक-इन (Check-in) और बोर्डिंग सिस्टम (Boarding Systems) को ठप कर दिया. इस हमले का असर खासतौर पर लंदन के हीथ्रो, ब्रसेल्स और बर्लिन एयरपोर्ट पर दिखा, जहां उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन के कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए.

इस साइबर हमले से कॉलींस एयरोस्पेस की सेवाएं प्रभावित हुईं, जो दुनियाभर के एयरलाइनों और एयरपोर्ट्स को चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम उपलब्ध कराती है. कंपनी ने पुष्टि की कि तकनीकी गड़बड़ी साइबर हमले से जुड़ी है और कहा कि उनकी टीम समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटी है.


लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रस्थान में देरी की संभावना है और उन्होंने लोगों से अपनी उड़ानों की स्थिति लगातार जांचते रहने की अपील की. ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर स्वचालित चेक-इन और बोर्डिंग पूरी तरह से बंद हो गए, जिसके चलते कर्मचारियों को यात्रियों की प्रक्रिया मैन्युअल तरीके से करनी पड़ी.

एयरपोर्ट प्रशासन ने स्वीकार किया कि इसका सीधा असर उड़ानों के समय पर पड़ा है और कई फ्लाइट्स को रद्द भी करना पड़ा. इसी तरह बर्लिन एयरपोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर कहा कि तकनीकी समस्या की वजह से यात्रियों को चेक-इन के दौरान लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि समस्या का समाधान तेजी से करने की कोशिश जारी है.

 

Share:

  • अफ्रीका में बजा स्वदेशी हथियारों का डंका, टाटा का 'WHAP' प्लांट बनकर तैयार

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्ली: स्वदेशी हथियारों (Indigenous Weapons) का डंका अब विदेश में बजने जा रहा है. उत्तरी अफ्रीकी देश मोरक्को में टाटा कंपनी (Tata Company) का इन्फेंट्री कॉम्बेट व्हीकल (Infantry Combat Vehicle) का प्लांट तैयार हो गया है. रविवार (21 सितंबर, 2025) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) दो दिवसीय दौरे पर मोरक्को जा रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved