
इन्दौर। एरोड्रम रोड पर हुए ट्रक कांड के बाद पुलिस सहित जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए शहर में ट्रकों के प्रवेश के लिए तय किये समय के पहले घुसने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी है मगर इससे पोलोग्राउंड के उद्योगपतियो को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अपनी समस्याओं को लेकर पोलोग्राउंड के उद्योगपतियों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया।
उद्योगपतियो का कहना है कि मद्रास सहित साउथ इंडिया से जो ट्रक या ट्राले पोलोग्राउंड आते है वह अधिकांश दिन में ही आते है । फेक्ट्री में स्टाफ सहित लेबर भी दिन में ही मौजूद रहते हंै । यदि दिन भर में ट्रक को शहर के बाहर रोक कर खड़ा करेंगे, आधी रात तक लेबर या स्टाफ को रोकना मुश्किल ही नहीं असंभव है। इससे न सिर्फ उद्योगपतियो को भारी नुकसान होगा, बल्कि ट्रक मालिक से भी विवाद होगा वह ओहरटाइम गाड़ी खड़ी रखने के अतिरिक्त पैसे मांगेगा।
ऐसे में उद्योग चलाना मुश्किल हो जायगा। उद्योगपति सजंय पटवर्धन ने बताया कि इसी सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि उद्योगों के लिए बाहर राज्य से आने वाले ट्रक अथवा बाहरी वाहनों की एंट्री के लिए अलग से व्यवस्था की जाय। पुलिस कमिश्नर ने ज्ञापन मंजूर कर उद्योगपतियों से कहा वह इससे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे। पोलोग्राउंड में 50 से ज्यादा ऐसे उद्योग है जिनके यंहा पहुंचने के लिए ट्रकों या भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करना ही पड़ता है। बाहर से आने वाले वाहन रात भर चलते है और वह दिन में ही इंदौर पहुंचते है। बाहरी राज्यों से मतलब वहां से माल या जो मटेरियल आता है वहां के ट्रक मालिक या व्यापारी दिन में ही ट्रक या वाहन रवाना करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved