img-fluid

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण जारी, लखनऊ में वोटर लिस्ट से हटाए गए 28 हजार वोटर

September 21, 2025

लखनऊ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Panchayat Elections) के मद्देनजर लखनऊ जिले (Lucknow district) में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम तेजी से जारी है। अब तक 81 हजार से अधिक नाम मतदाता सूची (voter list) में जोड़े गए हैं, काटे गए हैं या संशोधित किए गए हैं। यह पूरा काम ई-बीएलओ एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है, ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। कुल 28 हजार 405 नाम इस दौरान हटाए जा चुके हैं।

अभी तक कुल तैनात किए गए 678 में से 11 बीएलओ ने डेटा फीड नहीं किया है। अब तक बक्शी का तालाब विकासखंड में 8,702 नाम जोड़े गए और 5,685 हटाए गए। चिनहट में 952 नाम जोड़े गए और 673 हटाए गए, माल में 5,098 नाम जोड़े गए और 3,305 हटाए गए, मलिहाबाद में 5,444 नाम जोड़े गए और 2,777 हटाए गए, काकोरी में 860 नाम जोड़े गए और 343 हटाए गए। इसी तरह सरोजनीनगर में 4,389 नाम जोड़े गए और 2,664 हटाए गए और मोहनलालगंज में 7,828 नाम जोड़े गए और 4,935 हटाए गए।


गोसाईगंज में 7,598 नाम जोड़े गए और 5,242 हटाए गए। कुल मिलाकर, जिले भर में 81,072 प्रविष्टियों पर काम पूरा हो चुका है। इस काम में कुल 678 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) लगे हुए हैं, जिनमें से 11 बीएलओ ने अभी तक ऐप के जरिए अपना डेटा फीड नहीं किया है। विकास खंडों में देखें तो मोहनलालगंज में सबसे ज्यादा 27,616, जबकि बक्शी का तालाब में 16,593 प्रविष्टियों का काम पूरा हुआ है। सरोजनी नगर, काकोरी, माल और मलिहाबाद में भी यह काम अंतिम चरण में है।

20 सितंबर तक की स्थिति-
45,411 नए नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं।
28,405 नामों को हटाया गया है।
7,256 नामों में संशोधन किया गया है।

Share:

  • उज्जैन: प्लेटफार्म नंबर एक से जा रही सेना की मालवाहक ट्रेन पर रखे ट्रक में लगी भीषण आग

    Sun Sep 21 , 2025
    उज्जैन। आज सुबह उज्जैन (Ujjain) के प्लेटफार्म नंबर (Platform Number) एक से जा रही सेना (Army) की स्पेशल मालवाहक ट्रेन (Freight Train) पर रखे ट्रक (Truck) में भीषण आग लग गई। हाई वोल्टेज लाइन से टकराने से के दौरान हादसा हुआ, रेलवे सुरक्षा बल ने पाया आग पर काबू।
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved