
नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने नागपुर (Nagpur) में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं ब्राह्मण (Brahmin) हूं, परमेश्वर ने हम पर सबसे बड़ा उपकार यह किया कि हमें आरक्षण (Reservation) नहीं मिला। अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि अगर परमेश्वर ने मुझ पर, जो मैं ब्राह्मण जाति का हूं, सबसे बड़ा कोई उपकार किया होगा तो वह यही कि हमें आरक्षण नहीं दिया।”
उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में ब्राह्मणों का महत्व नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में उनका बहुत महत्व है।” उन्होंने कहा, “जब भी मैं वहां जाता हूं तो देखता हूं कि दुबे, मिश्रा, त्रिपाठी उनका दबदबा बहुत है और वो शक्तिशाली हैं। जैसे यहां मराठा जाति का महत्व है वैसे ही वहां ब्राह्मण शक्तिशाली हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं उन्हें कहता हूं कि मैं जात-पात नहीं मानता। कोई भी इंसान जात, धर्म या भाषा से बड़ा नहीं होता, बल्कि गुणों से बड़ा होता है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved