
डेस्क: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एशिया कप (Asia Cup) 2025 में आज 21 सितंबर को दूसरी बार आमने-सामने होंगी. ग्रुप ए से क्वालीफाई करके भारत और पाक दोनों ही टीमें सुपर-4 में पहुंची हैं. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बचपन कोच अशोक असवलकर (Coach Ashok Aswalkar) ने एक बड़ा खुलासा किया है. भारतीय कप्तान के कोच ने कहा कि हर मैच से पहले उनकी सूर्यकुमार यादव से बातचीत होती है. सूर्या आज के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाएंगे, इसके बारे में भी अशोक असवलकर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
सूर्यकुमार यादव के कोच ने बताया कि ‘हर मैच से पहले मेरी सूर्या से बात होती है और भारत-ओमान के मैच से पहले भी हुई थी’. अशोक असवलकर ने सूर्यकुमार यादव के रन बनाने को लेकर कहा कि ‘अगर आज पहले भारत ने बैटिंग की तो सूर्या का अर्धशतक होगा और भारतीय टीम 200 के ऊपर रन बनाएगी’.
सूर्यकुमार यादव के कोच ने बताया कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले से पहले भी मेरी उससे बात हुई थी. मैंने उससे कहा था कि कोई दबाव मत लेना, आराम से खेलना. वो हमेशा टीम की जरूरत के हिसाब से खेलता है’. कोच अशोक असवलकर ने बताया कि ‘सूर्या को कोई भी प्रिडिक्ट नहीं कर सकता है. वो आक्रामक होकर खेलता है और विरोधी टीम पर पूरी तरह से हावी हो जाता है. इसी वजह से पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सूर्या को टारगेट कर रहे थे. लेकिन वो लोग जितना उसके ऊपर प्रेशर डालेंगे, उसका गेम उतना ही अटैकिंग होता जाएगा’.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved