img-fluid

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर लिया बड़ा फैसला, अब नहीं लगेगी यह फीस

September 21, 2025

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) ने आधार कार्ड (Aadhar card) पर बड़ा फैसला लिया है। अब बच्चों और किशोरों के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए फीस नहीं लगेगी। अभी यह इस सुविधा के लि 50 रुपये का शुल्क लगता था। अब नए नियम में 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चे शामिल रहेंगे। इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। बता दें कि सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया था।

सबसे पहले अपने सबसे नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। इसका पता यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके इसे ढूंढ सकते हैं। फॉर्म लेकर करें। सेंटर से एक आधार नामांकन, अपडेट फॉर्म लें और भरें। केंद्र पर ही फॉर्म जमा कर दें। इसके साथ ही बायोमेट्रिक डेटा जमा करें। इसके लिए केंद्र संचालक प्रमाणीकरण के लिए आपके फिंगरप्रिंट स्कैन, आईरिस स्कैन या दोनों करेगा।


बता दें कि सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड में बायो मैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके चलते बच्चों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट (Aadhaar Card Biometric Update) कराना जरूरी है। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने गाइडलाइन जारी की थी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अपडेट्स को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share:

  • नोटबंदी, लॉकडाउन से लेकर GST सुधारों तक, PM मोदी ने कब-कब देश को किया संबोधित

    Sun Sep 21 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार शाम 5 बजे देश को संबोधित किया। देश के नाम अपने संदेश में पीएम मोदी ने 22 सितंबर से लागू होने वाले GST सुधारों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने नवरात्र की शुभकामनाए दी और बचत उत्सव का ऐलान किया. पीएम नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved