img-fluid

दक्षिण लेबनान पर इस्राइल का ड्रोन अटैक, पांच की मौत; मृतकों में अमेरिकी नागरिक सहित 3 बच्चे भी…

September 22, 2025

बेरूत. इस्राइल (Israel) लगातार हिजबुल्लाह (Hezbollah) और उसके सहयोगियों को निशाना बना रहा है। इसी क्रम में अब उसने दक्षिण लेबनान (South Lebanon) में रविवार को हुए ड्रोन हमले किए। इन हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस हमले को लेकर जानकारी दी है। संसद अध्यक्ष नबीह बेरी ने बताया कि मृतकों में बच्चों के पिता भी शामिल हैं, जिनके पास अमेरिकी नागरिकता थी। इस हमले में घायल दो लोगों में मृतक की पत्नी भी शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी दूतावास से अभी हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिक को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हिज्बुल्लाह को निशस्त्र करने की अंतरराष्ट्रीय मांग तेज हो रही हैं। नवंबर में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए संघर्षविराम के बाद से इस्राइल लगभग रोजाना दक्षिणी लेबनान में हमले कर रहा है। समझौते के तहत इस्राइल और हिज्बुल्लाह को पीछे हटना था, लेकिन इस्राइली सेना अब भी सीमा पर पांच लेबनानी चौकियों पर काबिज है।


वहीं, ताजा हमले को लेकर इस्राइली सेना ने भी अपना बयान जारी किया है। उसने बताया कि उसका निशाना हिजबुल्लाह का एक लड़ाका था, जो नागरिकों के बीच रहकर ऑपरेट कर रहा था। इसके साथ ही आईडीएफ सेना ने नागरिकों की मौत की पुष्टि की और घटना की समीक्षा की बात कही। साथ ही जारी बयान में आईडीएफ ने कहा है कि बयान में कहा है कि वह हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के खिलाफ काम कर रही है और इस्राइल के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने इस हमले की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे औन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल पर दबाव डालने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों के खून पर कोई शांति कायम नहीं हो सकती। वहीं, प्रधानमंत्री नवाफ सलाम ने भी इसकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण लौट रहे नागरिकों को डराने की साजिश है। साथ ही कहा कि इस्राइल पर तुरंत हमले रोकने, कब्जे वाले इलाकों से हटने और कैदियों को रिहा करने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए।

हिजबुल्लाह अपने रुख से पीछे हटने को तैयार नहीं
वहीं दूसरी ओर, हिज्बुल्लाह ने भी साफ किया है कि वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा। उसने दोहराया कि इस्राइल के लगातार हमलों से उसका हथियार छोड़ने का इरादा और कमजोर नहीं होगा। हिजबुल्लाह नेता हसन फदल्लाह ने कहा कि दुश्मन के ये हमले लोगों को अपनी जमीन और अधिकार छोड़ने पर मजबूर नहीं कर सकते, बल्कि प्रतिरोध के संकल्प को और मजबूत करेंगे।

Share:

  • तिहाड़ से अफजल और मकबूल की कब्रों को हटाने की याचिका, जेल को 'कट्टरपंथी तीर्थस्थल' में बदलने का आरोप

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका (Petition) दायर कर आतंकवादी मोहम्मद अफजल गुरु (terrorist Mohammad Afzal Guru) और मोहम्मद मकबूल भट्ट (Mohammad Maqbool Bhatt) की कब्रों (graves) को जेल परिसर से हटाने का निर्देश देने की मांग की गई है। इन दोनों को मौत की सजा सुनाई गई थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved