img-fluid

अक्षय कुमार को स्टंट करते देख डर गए थे महेश भट्ट, बोले-खतरा थो…

September 22, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा एक्शन स्टार कहा जाता है। मार्शल आर्ट्स (Martial Arts) में ट्रेनिंग हासिल करने वाले अक्षय अपने खतरनाक स्टंट्स खुद करने के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि वे पहले स्टंटमैन हैं, फिर एक्टर। यही जुनून उन्हें बार-बार जोखिम उठाने पर मजबूर करता है। अक्षय की इसी दीवानगी का किस्सा हाल ही में सामने आया, जब फिल्ममेकर महेश भट्ट ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के फिनाले में एक पुराने हादसे को याद करते हुए बताया कि किस तरह अक्षय ने उनकी आंखों के सामने अपनी जान जोखिम में डाल दी थी।

महेश भट्ट ने आंखें कर ली थीं बंद
महेश भट्ट ने वीडियो मैसेज में कहा, “अगर हॉलीवुड में टॉम क्रूज है, तो हमारे पास अक्षय कुमार हैं। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि उन्होंने कितना खतरनाक स्टंट किया था। स्टंट मास्टर ने कहा था कि अगर हीरो एक बिल्डिंग से दूसरी पर कूद जाए तो सीन में जान आ जाएगी। मैंने मना किया, क्योंकि इसमें जान जाने का भी खतरा था। लेकिन अक्षय ने कहा, ‘फिक्र मत करो, मैं कर लूंगा।’ उस पल मैंने आंखें बंद कर लीं और पीछे हट गया। कुछ देर सन्नाटा छाया रहा, फिर अचानक तालियां गूंजने लगीं। तब जाकर राहत मिली कि अक्षय सुरक्षित उतर चुके हैं। उनके चेहरे पर ऐसा भाव था जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मुझे लगता है, यही वो नींव है, जिस पर वह आज खड़े हैं।”

[relopst]
खुद को स्टंटमैन मानते हैं अक्षय

अक्षय से जब पूछा गया कि क्या उनके इस जुनून से फिल्ममेकर्स परेशान नहीं हो जाते, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं खुद को पहले स्टंटमैन मानता हूं, फिर एक्टर। क्रेडिट उन फाइट मास्टर्स को जाता है, जो अपने एक्टर्स और स्टंटमैन का ख्याल रखते हैं। मेरे लिए ये एक हाई है, एक अलग एहसास है, जिसे बार-बार जीना चाहता हूं।” सीजन 3 के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार ने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले स्टंटमैन को भी ट्रिब्यूट दिया। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘जॉली LLB 3’ की वजह से खबरों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सधी हुई कमाई कर रही है।

Share:

  • भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास चौथी बार दिखा संदिग्ध ड्रोन, ड्रग्स या हथियार? BSF का सर्च ऑपरेशन जारी

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा(international border) से सटे इलाकों में हाल के दिनों में फिर से ड्रोन घुसपैठ(drone intrusion) की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। इस इलाके में इस महीने चौथी बार संदिग्ध पाकिस्तान ड्रोन देखा गया है। इस घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने इलाके में सर्च […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved