img-fluid

खराब हुई गाड़ी तो सड़क किनारे सो गए… सुबह में ट्रक ने रौंदा; 4 की मौत

September 22, 2025

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया. हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की जान चली गई. मामले में सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) ने चार पहिया गाड़ी बोलेरो (Bolero) में टक्कर मार दी जो सड़क किनारे खड़ी थी. बोलेरो के आगे ही यह परिवार चादर बिछाकर सो रहा था. मरने वाले सभी लोग कानपुर के हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है.

मामला प्रयागराज के गंगापार में सोरांव थाना क्षेत्र के बिगहिया गांव का है. यहां कानपुर – बनारस हाईवे रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.


हादसे में सुरक्षित बच गए प्रेम नारायण ने बताया है कि उनका परिवार वाराणसी से कानपुर जा रहा था, लेकिन देर रात उनकी बोलेरो खराब हो गई. रात होने की वजह से कोई मैकेनिक भी आसपास नहीं मिला, जिसकी वजह से सभी लोगों ने वहीं रात काटने का फैसला किया. इसके बाद वे लोग कार के सामने चादर बिछाकर सो गए.

तड़के 4 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजरा और उसने बोलेरो में टक्कर मार दी. टक्कर से बोलेरो आगे सो रहे 7 लोगों पर चढ़ गई. इसके बाद ट्रक भी उन्हें रौंदता हुआ निकल गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक हादसे में बच गया. मौके से ट्रैक ड्राइवर फरार हो गया है.

प्रेम नारायण ने बताया है कि वे 7 दिन पहले कानपुर से गया के लिए निकले थे. वहां पूर्वजों का पिंडदान करने के बाद वे सभी रविवार को वाराणसी आए. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन किए. इसके बाद वे रात में कानपुर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई और वहीं सब रुक गए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

Share:

  • अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पायलट को जिम्मेदार ठहराना दुर्भाग्यपूर्ण

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्ली: अहमदाबाद (Ahmedabad) में 12 जून को लंदन (Londan) के लिए उड़ान भरने वाला एयरइंडिया (Air India) का विमान क्रैश (Plane Crash) हो गया था. इस प्लेन क्रैश में विमान में सवार एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी. इसी के बाद अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसा मामले को लेकर दायर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved