img-fluid

अरुणाचल को कांग्रेस ने किया नजरअंदाज…पीएम ने कहा- जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा उनको मोदी पूजता

September 22, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पूर्वोत्तर दौरे पर हैं. यहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. राजधानी ईटानगर पहुंचने पर पीएम मोदी ने बचत उत्सव में लगाए गए स्टॉल के कर्मचारियों से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को ‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’ के पोस्टर भी दिए. इससे पहले प्रधानमंत्री ने 14 सितंबर को मणिपुर का दौरा किया था. वे चुराचांदपुर और इंफाल पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है. जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है. यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि आज देश में #NextGenGST Reforms लागू हुए हैं. GST बचत उत्सव की शुरुआत हुई है. त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है.


पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश को नजरअंदाज किया है. इसके कारण हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया. जब मुझे सेवा का अवसर दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाई. बचत उत्सव में पीएम मोदी ने जीएसटी की नई दरों पर व्यापारियों से बातचीत की. इस दौरे पर वह कई विकास विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इसके साथ ही पीएम माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर पहुंचेंगे. यहां मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दौरान भी लोगों से स्वदेशी अपनाने की बात कही थी. अपने अरुणाचल दौरे के दौरान भी पीएम ने दुकानदारों के साथ-साथ व्यापारियों से बातचीत की. इसके साथ ही ये जानने की कोशिश भी की नई जीएसटी दरें लागू होने से उन्हें कितनी राहत मिलने वाली है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन में बनने वाली दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ये हीओ जलविद्युत परियोजना (240 मेगावाट) और तातो-I जलविद्युत परियोजना (186 मेगावाट) हैं. उन्होंने तवांग में एक एडवांस कन्वेंशन सेंटर और 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं की भी सौगात दी.

Share:

  • GST 2.0 से ऐसे होगी लाखों की बचत, इन खर्चों पर आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत

    Mon Sep 22 , 2025
    नई दिल्ली: GST की जटिलता और अलग-अलग टैक्स स्लैब (Tax Slab) से आम जनता हमेशा उलझन में रहती थी. लेकिन अब यह कहानी बदल चुकी है. सरकार (Goverment) ने जीएसटी प्रणाली में बड़े बदलाव किए हैं, जो 22 सितंबर से लागू हो गए हैं. जिससे आम आदमी (Common Man) की रोजमर्रा की जिंदगी में सीधे-सीधे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved