img-fluid

RBI सितंबर में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है, SBI ने जताया अनुमान

September 22, 2025

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) सिंतबर में ब्याज दरों (Interest Rates) में 25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिपोर्ट में यह संभवना जताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई (Inflation) नियंत्रण में होने और भविष्य में और नरमी की संभावना को देखते हुए यह कद उचित और तर्कसंगत रहेगा। बता दें कि मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) की बैठक 29 और 30 सितंबर को होने वाली है। और नीति की घोषणा 1 अक्टूबर, 2025 को की जाएगी।


एसबीआई ने कहा कि केंद्रीय बैंक का स्पष्ट और शांतिपूर्ण संचार ही इस बीच एक प्रभावी नीति उपकरण है। रिपोर्ट ने चेतावनी दी कि सितंबर में टाइप 2 गलती (तटस्थ रुख के बावजूद दर कटौती न करना) करने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में 25 आधार अंक की कटौती आरबीआई के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प माना जा रहा है। रिपोर्ट ने यह भी रेखांकित किया कि जून के बाद दरों में कटौती का स्तर अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है। इस तरह के निर्णय के लिए केंद्रीय बैंक को सावधानीपूर्वक और संतुलित संचार करना जरूरी होगा।

Share:

  • आपात स्थिति में फोन कॉल न जुड़ने के कारण चार की मौत, अब देशभर के संपर्क तंत्र में बदलाव की तैयारी

    Mon Sep 22 , 2025
    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) की तकनीकी खामी के कारण सैकड़ों लोग आपात स्थिति (Emergency) में संपर्क नहीं कर पाए, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो घई। इस घटना के बाद सरकार (Goverment) अब पूरे देश में संपर्क प्रणाली (Contact System) को दुरुस्त करने की बात कर रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved