
नई दिल्ली। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट (Special Court) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में बड़ा आदेश दिया है। अब लैंड फॉर जॉब (Land for Jobs) केस की 13 अक्टूबर से सुनवाई रोज़ाना (Daily) आधार पर होगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ने कहा कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई अब हर दिन होगी।
कोर्ट ने साफ किया कि आरोपियों को केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की साफ और पढ़ने लायक कॉपी मिलनी चाहिए। इसके लिए ED, जांच अधिकारी और आरोपियों के वकील मिलकर कोर्ट रिकॉर्ड देखेंगे। लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में लालू प्रसाद यादव पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने पहले चार्जशीट दायर की थी और अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल हुई है। कोर्ट का आदेश 20 सितंबर को आया और अब 13 अक्टूबर से इस केस की रोज़ाना सुनवाई शुरू होगी। साफ है कि अब ये मामला तेजी से आगे बढ़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved