img-fluid

H-1B वीजा विवाद के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो की जयशंकर से मुलाकात, बोले-यूएस के लिए अहम है भारत…

September 23, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) और अमेरिका (US) के बीच बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (Jaishankar) और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने सोमवार को न्यूयॉर्क में मुलाकात की. यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए H-1B वीजा पर 100,000 डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसने भारत के आईटी सेक्टर को हिला दिया है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर हुई इस मुलाकात में, दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे का अभिवादन किया. दोनों देश बढ़ते आर्थिक मतभेदों के बावजूद संबंधों में निरंतरता का संदेश देना चाहते थे.


रूबियो ने भारत-अमेरिका साझेदारी को “क्रिटिकल इंपॉर्टेंस” बताया और रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, दवाइयों और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने का वादा किया. रुबियो ने कहा कि भारत अमेरिका के लिए अहम स्थान रखता है. साथ ही, उन्होंने इंडो-पैसिफिक और क्वाड साझेदारी में मिलकर काम करने पर जोर दिया.

जयशंकर ने भी बातचीत को सकारात्मक बताते हुए ‘X’ पर पोस्ट किया, “हमारी बातचीत में कई द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर जुड़ाव के महत्व पर सहमति बनी. हम संपर्क में रहेंगे.”

वीजा शुल्क से भारतीय बाजार में हलचल
ट्रंप की वीजा शुल्क की अचानक घोषणा का इस बैठक पर गहरा असर रहा. भारत H-1B वीजा का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता है. पिछले साल, भारत ने 71 प्रतिशत वीजा प्राप्त किए, जबकि चीन ने 12 प्रतिशत से भी कम हासिल किए थे.

विश्लेषकों का मानना है कि वीज़ा शुल्क में अचानक हुई बढ़ोतरी भारतीय आईटी कंपनियों की लागत को तेज़ी से बढ़ा सकती है. यह झटका ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार विवाद पहले से ही चल रहा है. जुलाई में, ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. हालांकि, सितंबर में दोनों पक्षों ने व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत शुरू की थी.

इन झटकों के बावजूद, वाशिंगटन और नई दिल्ली ने राजनयिक संपर्क बनाए रखा है. रुबियो और जयशंकर आखिरी बार जुलाई में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में मिले थे.

Share:

  • GST छूट के पहले दिन ही कार बाजार में 'महाबूम'! मारुति ने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा...

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली. त्योहारों (festivals) की धूम है, शोरूमों में भीड़ है और कंपनियों के सेल्स चार्ट पर आतिशबाज़ी हो रही है. जीएसटी (GST) छूट के बाद कारों (Car) की कीमतों में हुई कटौती ने ग्राहकों में ऐसा जोश भरा है कि, गाड़ियां लाइन लगाकर बिक रही हैं. एक तरफ मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने 35 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved