img-fluid

Petrol Price: यहां मिल रहा 1 बोतल पानी की कीमत में 8 लीटर पेट्रोल, ये हैं सस्ता बेचने वाले टॉप-10 देश

September 23, 2025

नई दिल्‍ली । दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल(Cheapest petrol) बेचने वाले देशों की सूची(List of countries) में बड़े चौंकाने(Very surprising) वाले तथ्य हैं। इन देशों में पेट्रोल (Petrol in different countries)की कीमत भारतीय नजरिए से न सिर्फ बहुत कम है, बल्कि कई में तो पेट्रोल की कीमत भारत में बिकने वाले एक बोतल पानी से भी सस्ती है। बता दें भारत में एक लीटर पानी की बोतल करीब 20 रुपये में बिकती है और इतने रुपये में लीबिया में करीब 8 लीटर पेट्रोल मिल जाएगा।


ईरान अब नहीं रहा दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश

लीबिया अब दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश बन गया है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र लगभग 2.43 रुपये है। इसने पिछले लंबे समय से इस स्थान पर काबिज ईरान (लगभग 2.51 रुपये/लीटर) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। यह जानकारी ग्लोबलपेट्रोलप्राइसेज डॉट कॉम के 15 सितंबर, 2025 के आंकड़ों पर आधारित है।

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले टॉप-10 देश

देश और पेट्रोल की अनुमानित कीमत (₹)

1. लीबिया ₹2.43

2. ईरान ₹2.51

3. वेनेजुएला ₹3.07

4. अंगोला ₹28.75

5. कुवैत ₹30.26

6. अल्जीरिया ₹31.26

7. मिस्र ₹34.73

8. तुर्कमेनिस्तान ₹37.62

9. कजाकिस्तान ₹39.73

10. मलेशिया ₹42.84

भारत में करीब 41 गुना अधिक महंगा है पेट्रोल

भारत में पेट्रोल की औसत कीमत लगभग 101 रुपये प्रति लीटर (लगभग $1.154) है। इस लिहाज से भारत में पेट्रोल लीबिया के मुकाबले लगभग 41 गुना अधिक महंगा है। देश के भीतर ही कीमतों में विविधता है; उदाहरण के लिए, दिल्ली में कीमत ₹94.77 है, जबकि हैदराबाद जैसे शहरों में यह ₹107.46 तक है।

तेल भंडार और सब्सिडी

लीबिया, ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों के पास विशाल तेल भंडार हैं और वे अपने नागरिकों को भारी सब्सिडी पर पेट्रोल उपलब्ध कराते हैं।

टैक्स का प्रभाव

भारत जैसे देशों में पेट्रोल की रिटेल कीमत का एक बड़ा हिस्सा केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स (एक्साइज ड्यूटी और VAT) होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत का लगभग 55% हिस्सा टैक्स का होता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भरता

भारत अपनी जरूरत का अधिकांश तेल आयात करता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत का सीधा असर यहां की कीमतों पर पड़ता है।

Share:

  • खैबर पख्तूनख्वा में पाक आर्मी के हमले पर उबाल, लोगों ने पूछा- क्या वो बच्चे आतंकी थे?

    Tue Sep 23 , 2025
    नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) की तिराह घाटी में पाकिस्तानी सेना के कत्लेआम की गवाही वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि दे रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की सूबे की शाखा ने इसे अपने ही नागरिकों पर ‘जेट-बॉम्बिंग’ कहा है. खैबर पख्तूनख्वा असेंबली के सदस्य अब्दुल गनी आफरीदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved