
इंदौर। कनाड़िया छेत्र में एक व्यापारी के यहा हुई करीब 51 लाख की चोरी में घर के पुराने नोकर का हाथ निकला। उसने नोकरानी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि बीते दिनों कनाड़िया छेत्र के प्रगति विहार कालोनी के विवेक चुग के यहाँ एक लाख नकदी चोरी की सूचना दी गई थी।
बाद में पता चला कि 50 लाख और चोरी में गए। पड़ताल की तो पता चला कि चुग का पुराना नोकर रामु निवासी खरगोन घर की रिपेयरिंग करा रहा है। उससे पूछताछ में साफ हुआ कि उसने नोकरानी राधा के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी के करीब 48 लाख घर पर चुल्हे के नीचे गाड़कर ऊपर से लकड़िया रख दी। पुलिस ने चोरी के रुपये जब्त कर लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved