img-fluid

जीएसटी सुधारों से राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई अपने संसाधनों से करे केंद्र सरकार – कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत

September 23, 2025


लखनऊ । कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (Congress spokesperson Surendra Rajput) ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) जीएसटी सुधारों से राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई (States for the losses incurred due to GST Reforms) अपने संसाधनों से करे (Should Compensate from its own Resources) । उन्होंने कहा कि ‘खराब जीएसटी’ के जरिए हुई 40 लाख करोड़ रुपए की लूट का जवाब सरकार को देना चाहिए ।


सुरेंद्र राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीएसटी सुधारों पर उपभोक्ताओं को लिखी चिट्ठी पर सवाल उठाए । उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, “अगर प्रधानमंत्री जीएसटी सुधारों का श्रेय ले रहे हैं, तो 40 लाख करोड़ की ‘लूट’ का श्रेय भी लें। जीएसटी काउंसिल का सामूहिक निर्णय होने के बावजूद केवल वह इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं? अगर वे ऐसा कर रहे हैं, तो केंद्र सरकार राज्यों को होने वाले घाटे की भरपाई अपने संसाधनों से करे, तभी श्रेय लेने का उनका हक बनता है।”

कांग्रेस नेता ने आजम खान की लंबे समय बाद जेल से रिहाई को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा, “हम उनकी रिहाई का स्वागत करते हैं। अगर भाजपा में जरा भी सद्बुद्धि होगी तो उनके खिलाफ अब नई एफआईआर नहीं करेगी। जिस तरीके से पुरानी एफआईआर में नई-नई धाराएं जोड़कर उनको जेल ही में रखने का जो प्रयास किया, कोर्ट ने उस पर भी फटकार लगाई। हमें उम्मीद है कि भाजपा सरकार अब उनकी रिहाई में कोई बाधा नहीं डालेगी और शत्रुतापूर्ण व्यवहार बंद करेगी। जनता इस अन्याय को देख रही है और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन की तैयारियों पर राजपूत ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन के नेता गांव-गांव, नगर-नगर और डगर-डगर तक पहुंच रहे हैं। बिहार की जनता को पता है कि ‘वोट चोरी’ हो रही है और इंडी गठबंधन का रथ जनता को यह समझा रहा है कि ‘वोट चोरों’ को गद्दी छोड़नी पड़ेगी।”

Share:

  • कांग्रेस ने शुरू से ही जीएसटी को सरल और प्रभावी बनाने की वकालत की थी - कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

    Tue Sep 23 , 2025
    मुर्शिदाबाद । कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि शुरू से ही जीएसटी को सरल और प्रभावी बनाने (Making GST Simple and Effective from the beginning) की कांग्रेस ने वकालत की थी (Congress had Advocated) । उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य जीएसटी को एक या दो स्लैब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved