img-fluid

Asia Cup 2025 Points Table Super 4: भारत से नंबर-1 की गद्दी नहीं छीन पाया पाक, SL को हराकर मिटाया ये ‘कलंक’

September 24, 2025

नई दिल्‍ली । सलमान आगा(Salman Agha) की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम(Pakistan cricket team) ने मंगलवार, 23 सितंबर की रात श्रीलंका(Sri Lanka) को एशिया कप 2025 सुपर-4(Asia Cup 2025 Super-4) के मुकाबले में 5 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। हालांकि पाकिस्तान भारत से नंबर-1 की गद्दी नहीं छीन पाया। श्रीलंका पर मिली जीत से पाकिस्तान ने अपने सिर से ‘फिसड्डी’ का कलंक हटा लिया है, अब श्रीलंका सुपर-4 में लगातार 2 मैच हारकर चौथे नंबर पर है। एशिया कप 2025 सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में अब भारत और पाकिस्तान के बराबर 2-2 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट के चलते सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर।


एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल सुपर-4

श्रीलंका पर 5 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तान के खाते में 2 अंक जुड़ गए हैं। एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल सुपर-4 में पाकिस्तान की टीम इसी के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। पाकिस्तान और भारत के बराबर 2-2 अंक है, मगर टीम इंडिया +0.689 का नेट रन रेट होने की वजह से पहले तो पाकिस्तान +0.226 का नेट रन रेट होने की वजह से दूसरे पायदान पर है। पाकिस्तान को सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है, उनके खाते में भी 2 अंक है, मगर उनका नेट रन रेट भारत-पाकिस्तान से कम +0.121 का है।

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत1100020.689
पाकिस्तान2110020.226
बांग्लादेश1100020.121
श्रीलंका202000-0.59

कैसा रहा SL vs PAK मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रनों का टारगेट रखा था। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 58 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी, वो तो शुक्र है कमिंदू मेंडिस की अर्धशतकीय पारी का कि श्रीलंका 133 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, अगर वो ना होते तो टीम 100 रन के अंदर ही सिमट जाती। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने कातिलाना गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए। वहीं अबरार अहमद काफी किफायती रहे, उन्होंने 4 ओवर में मात्र 8 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया।

134 के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को साहिबजादा फरहान और फखर जमन ने तूफानी शुरुआत तो दी, मगर जैसे ही 45 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा तो टीम लड़खड़ा गई। देखते ही देखते पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन हो गया। 5वां विकेट टीम ने 80 के स्कोर पर खो दिया। उस समय मैच थोड़ा रोमांचक होने लगा, हालांकि मोहम्मद नवाज (38) और हुसैन तलत (32) ने शानदार पारियां खेल और विकेट नहीं गिरने दिए और पाकिस्तान को 2 ओवर पहले जीत दिलाई।

Share:

  • अमृता राव को विवाह की सक्सेस के बाद मिले खून से लिखे लेटर

    Wed Sep 24 , 2025
    मुंबई। अमृता राव (Amrita Rao) को उनकी फिल्में मैं हूं ना और विवाह में काफी पसंद किया गया था। अमृता के मासूम चेहरे ने दर्शकों का दिल खूब जीता है। हाल ही में अमृता फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आई थीं। अब अमृता ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कैसे विवाह फिल्म के सक्सेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved