img-fluid

भारत के इकलौते सक्रिय ज्वालामुखी में फिर विस्फोट, बैरन आइलैंड में धमाके का VIDEO आया सामने

September 24, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी(volcano) बैरन आइलैंड(Barren Island) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands)के हिस्से बैरन द्वीप(Barren Island) पर आठ दिन के भीतर इस ज्वालामुखी में दो बार विस्फोट हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया है कि बीते 13 और 20 सितंबर को ज्वालामुखी अचानक फट पड़ा। हालांकि ये विस्फोट मामूली थे। ज्वालामुखी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसके भीतर से लावा धधकते हुए दिखाई दे रहा है।


इससे पहले संसद टीवी ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ज्वालामुखी के हालिया विस्फोट के इस वीडियो को भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने शेयर किया है। इसके मुताबिक इस वीडियो को नौसेना के एक युद्धपोत से रिकॉर्ड किया गया, जिसमें ज्वालामुखी से लावा और धुंआ निकलते देखा जा सकता है।

बता दें कि बैरन आइलैंड भारत ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी है। यह ज्वालामुखी अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के पूर्वी हिस्से में स्थित है से पोर्ट ब्लेयर से समुद्र मार्ग से लगभग 140 किलोमीटर दूर है। बैरन द्वीप का कुल क्षेत्रफल 8.34 वर्ग किलोमीटर है। इस द्वीप को निर्जन घोषित किया गया है।

गौरतलब है कि फिलहाल दुनिया में लगभग 46 ज्वालामुखी सक्रिय हैं। अंडमान और निकोबार प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक बैरन द्वीप पर पहला विस्फोट 1787 में हुआ था। वहीं इसके बाद 1991, 2005, 2017 और 2022 में हल्के विस्फोट हुए।

Share:

  • भारत में तेजी से बढ़ रही अरबपतियों की संख्या, अमीरों की आबादी में दुनिया का तीसरा देश

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) ऐसा देश है, जहां की 80 करोड़ से अधिक आबादी मुफ्त अनाज (Free grains) लेती है, लेकिन यहीं पर दुनिया के अरबपतियों (Billionaires) की तीसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है। भारत की संपदा का अध्ययन दिलचस्प है। इससे प्रेरणा लेने और हर स्तर पर धन प्रबंधन सुधारने की जरूरत है, ताकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved