img-fluid

शाहरुख खान ने नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान पकड़ा रानी मुखर्जी की साड़ी का पल्लू

September 24, 2025

मुंबई। मंगलवार को दिल्ली में 71 नेशनल अवॉर्ड (71 National Awards) हुआ जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, करण जौहर, विक्रांत मैसी (Rani Mukerji, Karan Johar, Vikrant Massey) समेत कई बॉलीवुड कलाकारों को अवॉर्ड मिला है उनके काम के लिए। इस इवेंट के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक वीडियो है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख, रानी का पल्लू पकड़ते हैं जब वह अपनी सीट के लिए जाती हैं। इस वीडियो को देख सब किंग खान की तारीफ कर रहे हैं।

दोनों का पहला नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि यह अवॉर्ड शाहरुख और रानी के लिए काफी खास है क्योंकि दोनों का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। शाहरुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है।
लोगों के कमेंट्स

फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, शाहरुख खान के जैसे जेंटलमैन कोई नहीं हो सकता। एक ने लिखा, इसी वजह से शाहरुख खान को किंग कहा जाता है। एक ने लिखा कि एक ही तो दिल है, कितनी बात जीतोगे शाहरुख बाबू।

शाहरुख-रानी की फिल्में



बता दें कि शाहरुख और रानी साथ में काम भी कर चुके हैं। दोनों कुछ-कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, चलते-चलते, पहेली, कभी अलविदा ना कहना और वीर जारा में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री हमेशा पसंद की गई है।

वहीं अवॉर्ड सेरेमनी की बात करें तो इनके अलावा विक्रांत मैसी को 12वीं फेल के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। वहीं मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिला है।

Share:

  • बुलडोजर फैसले से मिली संतुष्टि! CJI गवई ने खोला मन का हाल, कोर्ट ने क्या कहा था, जानिए

    Wed Sep 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधान न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई (BR Gawai)ने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई(bulldozer action) पर उनके फैसले से उन्हें ‘अत्यधिक संतुष्टि’ (Extreme satisfaction)मिली है, क्योंकि यह ‘मानवीय समस्याओं'(human problems) से निपटता है। जस्टिस गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 13 नवंबर 2024 को ‘बुलडोजर न्याय’ की तुलना एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved