मुंबई। बिग बॉस-19 (Bigg Boss-19) ने 1 महीना पूरा कर लिया है और घर में रोजाना संबंधों के समीकरण बदल रहे हैं। बीते रोज के एपिसोड में घर के कैप्टन अभिषेक बजाज और बसीर अली (Abhishek Bajaj and Baseer Ali) के बीच जोरदार फाइट देखने को मिली है। अभिषेक ने बीते दिनों बसीर की मर्दानगी पर ऐसे सवाल खड़े किए कि उनका पारा बिगड़ गया और जमकर फाइट देखने को मिली। फाइट के दौरान अभिषेक ने कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसने बसीर के मर्द होने पर सवाल खड़े किए। इस बात से बसीर भी जोरदार भड़के और घर का पारा बढ़ा दिया।
View this post on Instagram
साफ-सफाई को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा
बसीर अली द्वारा घर में बुनियादी स्वच्छता को लेकर चिंता जताने से शुरू हुआ विवाद जल्द ही सीजन के सबसे घिनौने झगड़ों में से एक में बदल गया। बसीर ने बताया कि कप्तान होने के नाते अभिषेक बजाज जरूरी मुद्दों को सुलझाने में नाकाम रहे। गंदे बाथरूम और गंदे वॉशरूम से लेकर बर्तनों से भरे ड्रेसिंग रूम तक, बसीर ने रखरखाव में कई खामियों को उजागर किया। उन्होंने अभिषेक को याद दिलाया कि उन्होंने पिछले दिन ही ड्रेसिंग रूम को फिर से व्यवस्थित करने की बात कही थी, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। बसीर ने सबके सामने अभिषेक को बुलाया और कहा, ‘क्या यह तुम्हें ठीक लग रहा है? कृपया अपना काम अच्छे से करो।’ यहां तक कि उन्होंने बाकी घरवालों को भी ड्रेसिंग रूम में घसीटकर गंदगी दिखाई, अभिषेक को फ्लॉप कैप्टन घोषित किया और उनकी लीडरशिप को बेअसर बताया।
अभिषेक ने नहीं मानी गलती
हालांकि अभिषेक ने गलती मानने से इनकार कर दिया। उसने जोर देकर कहा कि कमरे अपने हिसाब से ठीक लग रहे थे और बशीर की चिंताओं को खारिज कर दिया। इसने आग में घी डालने का काम किया।
अभिषेक ने बसीर को लचक कहकर बुलाया तो बहस और भी बिगड़ गई, जिससे बसीर भड़क गया। उसने पलटवार करते हुए कहा, ‘तुम क्या कहना चाह रहे हो? क्या तुम मेरी मर्दानगी पर सवाल उठा रहे हो? तुम मेरे चलने पर टिप्पणी कर रहे हो?’ झगड़ा और बढ़ गया और दोनों के बीच गाली-गलौज होने लगी। बसीर ने अभिषेक को दोमुंहा इंसान कहा, जबकि अभिषेक उसे लगातार नीचा दिखाते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved